Ad

Tag: नारहैड़ा गाॅंव के बेसिक स्कूल

नारहैड़ा गाॅंव के बेसिक स्कूल को मिली पहली एनालेमा सौर घड़ी

देश की 15 वीं और बेसिक स्कूल की सबसे पहली एनालेमा सौर घड़ी आज नारहैड़ा गाॅंव को सर्मपित की गई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी+खण्ड शिक्षा अधिकारी मेरठ ब्लाक भारत भुषण त्यागी और जिला समन्वयक विज्ञान क्लब,मेरठ दीपक शर्मा की उपस्थिति में समर्पित यह सौर घडी अभी तक बेसिक शिक्षा के स्कूलो में बनी सबसे पहली एनालेमा सौर घड़ी है।
पिछले दो दिनों से स्कूल के हैड मास्टर एवं प्रगति विज्ञान संस्था के वरिष्ठ सदस्य मौ0 मतीन अंसारी के निर्देशन में शिक्षक एवं बालक इसे बनाने में लगे हुए थे।

नारहैड़ा गाॅंव - पहली एनालेमा सौर घड़ी

नारहैड़ा गाॅंव – पहली एनालेमा सौर घड़ी

यह अपने तरह की स्थानीय अक्षंान्तर व देशान्तर के साथ ही वर्ष भर के सूरज के पथ के साथ बनाये जाने वाली सौर घड़ी है।
दीपक शर्मा के अनुसार इसमें चल रहे माह के अनुसार खडे होने पर पडने वाली परछाई एकदम सटीक समय बताती है।
एशिया और भारत में इसकी शुरूआत 10 अगस्त 2013 को श्रीआत्मानन्द जैन इन्टर कालिज ,हस्तिनापुर से की गई थी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी ने इसे एतिहासिक पल बताते हुए सभी स्कूलो में इस घड़ी को तैयार करने पर जोर दिया। इस अवसर पर नीरज यादव, श्रीमती माला,गीता सचदेवा,अबदुल गफफार खॅंा ,नाहिद बेगम,सययारा बेगम,विनित कुमार,निशा नागर व मोनिका भी उपस्थित रहे।