Ad

Tag: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज

गैंग रेप के आरोपियों के लिए फांसी के लिए रैली निकाली और पुतले फूंके

चलती चार्टर्ड स्कूल बस में हुए जघन्य गैंग रेप के मामले में सड़क पर आने के लिए दिल्ली में बेशक भाजपा अभी वेट & वाच की नीति अपनाये हुए है मगर पार्टी कार्यकर्ता जगह जगह अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं|आज मेरठ में भी भाजपा महिला प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर बलात्कारियों के लिए फांसी की मांग दोहराई|
उधर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज के तत्वधान में छात्र छात्राओं और टीचर्स ने मुह पर काली पट्टी बाँध कर रैली निकाली |कालेज ग्रुप के मेनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने रैली का शुभारम्भ किया
डाक्टर चारू शर्मा,मीनू,नीता, अमित,माधवी,मीनाक्षी,अरुण,प्रदीप,नताशा,रचना आदि ने सहयोग दिया

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज में शतरंज प्रतियोगिता में आशीष और वैशाली जीते Chess Competition

Chess Competition In Management College

मानसिक एवं रणनीति प्रबंधन तकनीक के विकास के लिए आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में आशीष भारद्वाज और वैशाली सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया|विनय और ट्विंकल मंगा द्वितीय [सेकण्ड] और निशिकांत त्यागी और रितम्भरा शर्मा को तीसरे स्थान से संतोष करना पडा|हर्षित वर्मा तथा दीपिका कुमारी को रनर अप घोषित किया गया|
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज के निदेशक डाक्टर निर्देश वशिष्ठ दीन डाक्टर मनोज शर्मा और विभागाध्यक्ष रॉबिन्स रस्तोगी ने विजेताओं के कौशल की सराहना की और शतरंज के खेल का महत्व बताते हुए कहा यह मात्र एक खेल ही नहीं वरन छात्रों के मानसिक और रणनीति प्रबंधन तकनीक के विकास में भी सहायक होता है|
डाक्टर वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बी सी ऐ और बी बी ऐ के १५० स्टूडेंट्स ने भाग लिया