Ad

Tag: परियोजना निदेशक श्री एन. शिवा सुब्रमण्‍यम

जमीन से जमीन पर 350 किमी तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल का परीक्षण सफल

जमीन से जमीन पर 350 किमी तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल का परीक्षण सफल
सामरिक बल कमान (एसएफसी) की मिसाइल इकाई ने आज सुबह देश में ही विकसित जमीन से जमीन पर मार करने वाली परमाणु शक्ति से सम्‍पन्‍न पृथ्‍वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर तक है। इसे ओडिशा तट के निकट चांदीपुर स्थित परीक्षण स्‍थल से छोड़ा गया था। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के रडारों, इलेक्‍ट्रा-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और ओडिशा तट पर स्थित टेलीमेट्री स्‍टेशनों से मिसाइल की उड़ान की निगरानी की गयी। मिसाइल का निर्धारित लक्ष्‍य बंगाल की खाड़ी में स्थित था।
इस मिसाइल को भारत के प्रतिष्ठित समेकित मार्गदर्शित प्रक्षेपास्‍त्र विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के अंतर्गत रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने तैयार किया है। मिसाइल की उड़ान गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए कार्यक्रम निदेशक श्री अदालत अली, परियोजना निदेशक श्री एन. शिवा सुब्रमण्‍यम और अन्‍य वैज्ञानिक उपस्थित थे।
रक्षा मंत्री श्री ए. के. एंटनी ने पृथ्‍वी-2 टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।