Ad

Tag: पहाड़ों में बर्फबारी

रात से शुरू हुई बादलों की गरजना +बिजली का चमकना और बारिश का बरसना आज दिन में भी जारी रहा

रात से शुरू हुई बादलों की गरजना +बिजली का चमकना और बारिश का बरसना आज दिन में भी जारी रहा |

सूर्य देव ने आज कई बार बादलों के वर्चस्व को तोड़ कर अपने साम्राज्य की किरणे फ़ैलाने का प्रयास किया मगर पूरे दिन मौसम का तापमान अपनी कमर सीधी करने में असफल ही रहा

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठण्ड ने यू टर्न लिया है और बारिश ईफेक्ट्स से व्यवस्था की पोल खुली और यत्र तत्र सवत्र जल भराव,ट्रैफिक जाम,भवनों में दरारे और यहाँ तक राजनितिक नेताओं के दौरे भी प्रभावित हुए |पहाड़ों में बर्फबारी से संपर्क मार्ग[जे & के+कुलु मनाली+ शिमला आदि]प्रभावित हुए हैं तो दिल्ली में बताया जा रहा है की ७१ साल का रिकार्ड टूटा है |मेरठ में भी जगह जगह जल भराव से छावनी के लाल कुर्ती और शहर के थापर नगर बच्चा पार्क,घंटा घर, आदि अच्छे खासे बाज़ार और मोहल्ले तालाब बने हुए है|नई कालोनियों में प्रवेश के लिए पानी में से गुजरना पडा है|निजी[ईवज] अस्पताल की बिल्डिंग और सिटी रेलवे स्टेशन का एक निर्माणाधीन पुल भी प्रभावित हुआ है| बिजली रात की गई तो दोपहर बारह बजेतक लौटी नहीं है | अभी इस पर भी बस नहीं हुई है मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की प्रक्रति का यह प्रकोप अभी आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा| अमेरिका के शिकागो में भारी बर्फबारी की खबरें आ रही हैं|