Ad

Tag: पुराणी शादी में और पुराणी जीत में मजा नहीं आता

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शादी और जीत के ब्यान पर माफी मांगी

केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल अभी कोयला विवादों से उबरे भी नहीं थे कि उन्होंने एक नया विवाद ओड़ लिया है| इस बयान के खिलाफ तो महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जायसवाल के खिलाफ नारे लगाए|यदपि श्री जायसवाल ने ऊपरी दबाब से बयाँ के लिए माफी मांग ली है मगर चर्चा तो छिड ही चुकी है|श्री जायसवाल के साथ साथ कांग्रेस की भी भरपूर किरकिरी हो रही है|
गौरतलब है कि श्री जायसवाल का 30 सितंबर को जन्मदिन था और वे एक कवि सम्मेलन में बोल रहे थे. भारत ने पाकिस्तान पर जीत उसी दिन दर्ज कराई थी. बोलते-बोलते वे ऐसा बोल गए कि अब उस पर महिलाएं गुस्से में हैं|कानपुर में महिलाओं ने श्रीप्रकाश जायसवाल

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शादी और जीत के ब्यान पर माफी मांगी

की तस्वीर पर कालिख पोत दी, और जूते चप्पल पहनाए|. विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि जायसवाल ने महिलाओं का अपमान किया है.
भाजपा और वामपंथी पार्टियों ने उन्‍हें तत्‍काल मंत्री पद से हटाने की मांग की।भाजपा ने तो इस ब्यान के परिपेक्ष्य में कांग्रेस पार्टी की नियत और नीति को परखे जाने की बात कही है|

विवादित ब्यान

श्री जायसवाल ने मंच से कहा था, ‘नई-नई जीत और नई-नई शादी का अपना अलग ही महत्व होता है। जैसे-जैसे समय बीतेगा जीत पुरानी होती जाएगी, जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी भी पुरानी होती जाती है, फिर वो मजा नहीं रहता है।’ उनके इस बयान पर महफिल ठहाकों से गूंज गई थी। ठहाकों से उत्साहित मंत्री ने मजे ले ले कर इस बात को कहा| वहां कई महिलाएं भी मौजूद थीं। ये ठहाके श्री जायसवाल को बहुत भारी पड़ गए
मंगलवार को अनेकों महिला संगठनों द्वारा सडकों और टी वी चेनलों पर विरोध किया गया | महिलाओं का कहना था कि सोनिया गांधी और जायसवाल की पत्नी को उनके बयान पर अपनी राय जाहिर करनी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि पुराने तो जायसवाल भी हो गए हैं, तो क्‍या उन्‍हें भी बदल दिया जाए।

सोच ही गलत

भाजपा की नेत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा की शादी जितनी पुराणी होती जाती है अर्थार्त सिल्वर और डायमंड जुबली का जश्न भी उतना रोचक और भव्य होता जाता है|इसीलिए श्री प्रकाश जायसवाल की सोच ही गलत है|

मंत्री की माफी

महिला संगठनों के विरोध के बाद जायसवाल ने पूरे प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया,श्री जायसवाल के अनुसार उन्होंने जीत और शादी के जश्न के विषय में कहा था मगर उनके बयान से जश्न शब्द गायब कर दिया गया है| अगर फिर भी किसी को बुरा लगा है तो मैं माफी चाहता हूं|