Ad

Tag: पुर्व विधायक अमित अग्रवाल

भाजपा की हाहाकार रैली में आज लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बढ़ते अपराधों के विरुद्ध हुंकार भरते हुए पार्टी के तेवर दिखाए

भाजपा की हाहाकार रैली

भाजपा की हाहाकार रैली में आज प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बढ़ते अपराधों के विरुद्ध हुंकार भरते हुए पार्टी लाईन को उजागर किया|
कमिश्नरी चौक में आज भाजपा द्वारा हाहाकार रैली का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए| प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई,संसद राजेंद्र अग्रवाल,पूर्व विधायक अमित अग्रवाल,मोहन लाल कपूर,मेयर हरिकांत अहलुवालिया,आदि ने रैली को संबोधित किया|इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस माह गन्ना ,धान,के प्रति सरकार की जन विरोधी नीतियों का पूरजोर विरोध किया जाएगा|
श्री वाजपई ने कहा कि मुरादाबाद,मेरठ,और देवरिया[१८दिसंबर] चंदौली [१९ दिसंबर ]] में आगामी सप्ताह से आन्दोलन शुरू किये जायेंगे| धान के कट्टे सर पर रख कर अधिकारियों के कार्यालय में कार्यकर्ता और नेतागण जायेंगे और सरकार को धन खरीदने के लिए मजबूर किया जाएगा

जिलाधिकारी जी आप अगर कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं तो में चला जाता हूँ

मेरठ के जिलाधिकारी के एक ज्ञापन भी सौंपा जाना था मगर रैली के स्थान पर एस पी और ऐ डी एम् [ सिटी] के ही आने पर वाजपई भारी समर्थकों के साथ जुलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया |यहाँ वाजपई ने कानून व्यवस्था पर अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि जिलाधिकारी महोदय आप रोजाना सुबह अखबार में खंगाले गए घरों कि फोटो,लूट डकैती के ख़बरें, देख कर संतुष्ट हैं तो में वापिस चला जाता हूँ |इस पर अधिकारी ने व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वासन दिया|

रैली में दो जेब कतरों को धुना गया

रैली में दो जेब कतरों को जनता ने पकड़ कर धुन दिया थोड़ी देर के बाद एक पोलिस अधिकारी आये और उन्होंने जेब कतरों को हिरासत में लिया

आत्म दाह का प्रयास किया

प्रशासन के खिलाफ एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया जिसे पोलिस कर्मियों ने तत्परता से विफल कर दिया

आरक्षण समर्थकों की नारे बाज़ी

कलेक्ट्रेट में प्रोमोशन में आरक्षण विरोधी भी अपना मंच सजाये थे और बार बार माईक पर भाजपा से आरक्षण का विरोध करने के लिए नारे लगाते रहे |