Ad

Tag: पुलिस कि वर्दी

पेशी पर आये बदमाशों ने सिपाहियों को पीटा और सरकारी रायफल छीनने का प्रयास किया

पेशी पर आए दो शातिर बदमाशों ने मेरठ कचहरी परिसर में सेशन हवालात के पास सिपाहियों से मारपीट कर दी और रायफल छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बंदियों को दबोचा और उन्हें सेशन हवालात में बंद किया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।दोनों आरोपियों को जेल के डाक्टर हरपाल की हत्या के मामले में कोर्ट में लाया गया था। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पेशी पर आये बदमाशों ने सिपाहियों को पीटा और सरकारी रायफल छीनने का प्रयास किया


चौधरी चरण सिंह कारागार के डाक्टर हरपाल की हत्या के मामले में कंकरखेड़ा, तुलसी कालोनी निवासी गौरव सिरोही पुत्र रामकुमार सिरोही और शास्त्रीनगर 108/13 निवासी अजय शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा जेल में बंद हैं। दोनों आरोपियों पर इसी मामले में गैंगस्टर भी लगी है और दोनों की गुरुवार को गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए सिपाही शाहनवाज और अमित कुमार को लगाया गया था। कोर्ट से लौटते समय सेशन हवालात के पास ही गौरव के एक परिचित ने उसे कुछ सामान दिया। कांस्टेबल शाहनवाज ने इसका विरोध करते हुए गौरव और उसके परिचित को हिदायत दी, जिसके बाद गौरव भड़क गया। कांस्टेबल शाहनवाज ने बताया कि गौरव व अजय ने उनपर हमला कर दिया और मारपीट कर रायफल पर भी हाथ डाल दिया । इसी दौरान साथी पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई और उन्होंने गौरव व अजय को दबोच लिया। किसी तरह दोनों को काबू कर अंदर बंद किया गया| गौरव पर पूर्व में 13 मुकदमें दर्ज है और अजय के खिलाफ 12 केस हैं।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ये आरोपी यह दावा भी करते रहे कि जमीन विवाद के कारण भाजपा विधायक संगीत सोम पर गोलियां उन्हने ही चलवाई थी |