Ad

Tag: फिल्म क्या यही प्यार है.

योगेश प्रताप सिंह के गडकरी से पुराने सम्बन्ध हैं इसीलिए आज केजरीवाल की आलोचना की

योगेश प्रताप सिंह[५५] भूतपूर्व भारतीय पोलिस अधिकारी[आई पी एस] हैं | इन्होने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके अपने साथी अरविन्द केजरीवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को बचाने का आरोप लगाया और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर आरोप लगाने के लिए केजरीवाल की आलोचना की है उससे स्वाभाविक रूप से कई प्रश्न उठ रहे हैं|[क्या योगेश अब गडकरी की तरफ से ध्यान हटा कर केमरा दूसरी तरफ करना चाहते हैं क्या भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए शरद पवार को केन्द्रित करना चाह रहे हैं||इस यक्ष प्रश्न का उत्तर इस प्रकार हो सकता है
caption id=”attachment_4791″ align=”alignleft” width=”150″] योगेश प्रताप सिंह के गडकरी से पुराने सम्बन्ध हैं इसीलिए आज केजरीवाल की आलोचना की [/caption]
[१]योगेश प्रताप सिंह के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पुराने सम्बन्ध है|
[२]दिसंबर २०११ में योगेश एक किताब क्या यही सच है पर एक फिल्म बनी थी जिसे केलिफोर्निया फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर एवार्ड दिया गया था|
[३] इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन मुम्बई में भी किया गया था
[४]इस विशेष फिल्म शो में भाजपा के बड़ी बड़ी हस्तिओं ने भाग लिया था मसलन एल के अडवानी +मेनका गाँधी+विजय गोयल+अनुराग ठाकुर+प्रकाश जावडेकर+मुरली देयोरा+इनके अलावा कांग्रेस के जगदम्बिका पाल और राजीव शुक्ला भी थे इन सबसे अलग एक महवपूर्ण व्यक्तित्व थे नितिन गडकरी|जाहिर है की योगेश के नितिन गडकरी के साथ सम्बन्ध हैं और पुराने है |
इस फिल्म के प्रदर्शन में अनेको रुकावटें आई |फिल्म में कोई स्टार कास्ट नहीं होने के कारण इसे कोई थियेटर तक नहीं मिला [इनोक्स]. | इससे पूर्व इनकी सेवा अवधि भी कोई विशेष शांतिपूर्ण नहीं रही सी बी आई और रिसर्व पोलिस में ही अधिकाँश सेवा अवधि बीती\इसके लिए महाराष्ट्र के भारी भरकम शरद पवार भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार हो सकते हैं|
इस फिल्म के शो में आमंत्रित नितिन गडकरी और शेष नेताओं के प्रति इनका झुकाव स्वाभाविक है|ऐसे में गडकरी के विरुद्ध खुलासा किये जाने से योगेश के अहम् को ठेस पहुँची और अगले दिन ही ५५ वर्षीय एक्टिविस्ट योगेश प्रताप सिंह ने मीडिया के सामने आज अपनी भडास निकाल दी|सवाल यह भी उठ रहा है कि जब लवासा कांड की सुनवाई कोर्ट में चल रही है तब इसके एक पार्ट को प्रेस में लेजाने का क्या औचित्य है|