Ad

Tag: फेरी वाले की मौत के लिए ढोबले जिम्मेदार

हाकी वाले शिन्घम,दबंग, मुम्बईकर बसंत ढोबले पर फेरी वाले की हत्या का आरोप: स्टेट सीआईडी को जांच सौंपी

मुंबई के नाइट क्लब और पबों पर कार्रवाई करने से चर्चित हुए [ दबंग+शिन्घम ] एसीपी वसंत ढोबले एक बार फिर सुर्खियों में है|अब की मामला ज्यादा गंभीर बन गया है|कांग्रेस ,एन सी पी के वोट बैंक का मुख्य आधार आम आदमी या छोटा या गरीब आदमी है और इस बार एक फेरी वाले की मृत्यु के लिए ढोबले की दबंगई जिम्मेदार मानी जा रही है तभी कांग्रेस और एन सी पी के साथ बी जे पी के नेता गण भी ढोबले के खलाफ नज़र आये |बेशक ढोबले ने इस मौत में अपना हाथ होने से इंकार किया है मगर राजनीतिक दबाब के चलते ढोबले को मात्र २४ घंटों में ही मुम्बई से बाहर कर दिया गया है |बताया जा रहा है कि ट्राफिक समस्या में अड़े आ रही फेरी वालों की दुकाने ढाने के लिए ढोबले ने अपने तरीके से दबंग अभियान चलाया था|

हाकी वाले शिन्घम,दबंग, मुम्बईकर बसंत ढोबले


. मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन इलाके में एसीपी बसंत ढोबले की फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई में एक दुकानदार मदन जायसवाल की मौत हो गई है| इसके बाद फेरीवालों के प्रतिनिधि और राजनेताओं की मांग पर ढोबले का तबादला कर दिया गया है और मामले की जांच स्टेट सीआईडी को सौंप दी गई है|
हॉकी स्टिक लेकर गश्त लगाने के लिए मशहूर वसंत ढोबले पर इस बार संगीन आरोप लगा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए रातों-रात ढोबले का तबादला कर दिया गया है । दरअसल शुक्रवार की रात वसंत ढोबले वकोला इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले तो सड़क पर ठेला और फेरी लगाने वाले उन्हें देखकर अपना माल समेटकर भागने लगे। इसी अफरा-तफरी में 46 साल के मदन जायसवाल नाम के व्यक्ति का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके साथियों का आरोप है कि वसंत ढोबले ने उन्हें लाठी मारी जिसे वो गिर गए और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
डॉक्टरों के मुताबिक मदन की मौत हार्ट अटैक से हुई, |कांग्रेसी सासंद और स्वर्गीय सुनील दत्त की पुत्री प्रिया दत्त, कृपाशंकर सिंह, एनसीपी सांसद संजय पाटील और बीजेपी मुंबई अध्यक्ष राज पुरोहित ने भी ढोबले के विरुद्ध अपना विरोध जताया है|