Ad

Tag: बारिश से जीवन अस्तव्यस्त

बादलों ने धरती पर पानी बरसाया और तापमान को दबाये रखा

मौसम को भी लगता है कि करवटें लेने की आदत सी हो गई है |आज सुबह से ही बादलों ने आसमान से सूरज की किरणों को रोक कर धरती पर पानी बरसाया और ठंडी हवाओं के साथ मिल कर तापमान को उठने नहीं दिया| बेशक आज लोग बाग़ घरों में दुबके रहे | सुबह सड़कें और पार्क मोर्निंग वाकरों से सूने रहे|लेकिन इसका प्रभाव दंगाईयों पर सकारात्मक पडा |शामली में भड़के दंगे को बारिश ने काफी हद तक दबाये रखा| स्पेशल हेंडलूम एक्सपो को भी आगुन्तकों का टोटा रहा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान के बढने की सूरत नहीं है|बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है

मौसम और केंद्र सरकार का डी एन ऐ एक है: दोनों शॉक ट्रीटमेंट से हलचल पैदा कर रहे हैं:Rain Exposed All Managers

Rain Exposed All Managers

[मेरठ]लगता है कि केंद्र सरकार और मौसम का एक ही डी एन ऐ है तभी दोनों एक के बाद एक शॉक दे कर जन जीवन में हलचल पैदा कर रहे हैं |अभी कल डीजल के कीमतों ने परेशां किया था तो आज बारिश ने सुबह से हलकान किया हुआ है|रात से हो रही भारी बारिश+ओलावृष्टि के चलते आज सुबह भी जन जीवन अस्तव्यस्त रहा|इस बारिश ने स्थानीय +राज्य और केंद्र सरकारों के तमाम विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है |
बारिश से जगह जगह जल भराव होना और मौसम के बिगड़ते ही बिजली का गुल होना छेत्र में परम्परा बन गया है|जल भराव के चलते कुछ बाज़ार और स्कूल बंद रहे तो कई बाजारों में रौनक गायब रही | बिजली सुबह से गायब है |इसके चलते इनवर्टर भी बोलने लग गए हैं|