Ad

Tag: बी बी अ बी क अ के पेपर लीकेज

सी सी एस यूनिवर्सिटी वाले नक़ल रोकने में हावर्ड से फास्ट तो हैं मगर कार्यवाही में उनसे तेज नहीं हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक मेरठी आहत स्टूडेंट

ओये झल्लेया ये हसाड़ा मुल्क किधर गर्त में जा रहा है ओये आये दिन हड़ताल +मारामारी+भ्रष्टाचार+नेता गिरी+गोली बारी के झटके झेलते हुए हमने मन लगा कर पढाई की अब ये एग्जाम का भाग्यवान दिन आया तो इस सी सी एस यू का सिस्टम भी खोखला ही निकला |ओये पांचवें [१]सेमेस्टर के बी बी ऐ और बी सी ऐ के पेपर आउट करा दिए गए|हे राम अब ये पेपर दोबारा होंगे |ऐसा लगता है कि हमारी पढाई बेकार ही जायेगी|[ ५०२][१०२] और अगर डिग्री मिल भी गई तो उसकी मार्किट में वेल्यु कया रह जायेगी?

झल्ला

भोले राजा दुआएं या बददुआएं जो भी देनी हो लोक प्रिय अमर उजाला और दैनिक जागरण के स्थानीय संस्करणों को दो| इन्होने ही तत्काल पेपर लीकेज की खबर ले कर सबको खबर कर दी और समय रहते पेपर ही कैंसिल हुए वरना तो अमेरिका की विश्व प्रसिद्द हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ,अरे हाँ वही जहां से राहुल गांधी ने भी शिक्षा पाई है, में एक साल के बाद नक़ल का पता चला है वहां पेपर दुबारा नहीं करा रहे वरन नकलचियों को रेस्टिकेट [निकाला] ही किया जा रहा है| आधे नकलची [६०]तो निकाले भी जा चुके होंगे |वैसे मानना पडेगा कि ये सी सी एस यूनिवर्सिटी वाले हावर्ड यूनिवर्सिटी वालों से फास्ट[चुस्त] तो जरूर हैं मगर कार्यवाही में उनसे तेज नहीं हैं|