Ad

Tag: बेटे की चाहत में बेटी की हत्या

इंजीनियर पिता पर अपनी 23 वर्षीय बेटी की ह्त्या करने का आरोप लगा

मेरठ में शुक्रवार को एक इंजीनियर पिता पर अपनी 23 वर्षीय बेटी की जान लेने का आरोप लगा है|आरोप है कि गुजरात में ओएनजीसी में इंजीनियर पद पर तैनात भीम सिंह ने पत्‍‌नी की अनुपस्थिति में गला दबा कर अपनी युवा बेटी को मार डाला। घटना के समय उसकी विवाहिता बेटी घर में ही थी।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी बेटी को अस्पताल भी ले गया पर तब तक काफी देर हो चुकी थी और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर ही पिता को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार ओएनजीसी अहमदाबाद में तैनात अधीक्षण अभियंता भीम सिंह शास्त्रीनगर में पत्नी [अध्यापिका] , बेटी नेहा और प्रीति (23) के साथ रहता है। मृतका की माँ सुभाष बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका है। प्रीति [मृतका] प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग ले रही थी। शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे माँ स्कूल चली गई। मकान की दूसरी मंजिल पर प्रीति और भीम सिंह ही थे। करीब 11 बजे नेहा[बड़ी बहन] ऊपर गई तो प्रीति का शव बाथरूम में पानी के टब में पड़ा मिला। नेहा ने बुढ़ाना गेट निवासी अपने दोस्त साकिब को तुरंत फोन कर घर बुलाया। इसके बाद साकिब और भीम प्रीति को लेकर लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन और थानाध्यक्ष नौचंदी मौके पर पहुंच गए। पोलिस की पूछताछ में सामने आया है कि भीम के अपनी पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। जिसका मुख्य कारण साकिब का घर पर आना था। भीम, साकिब के घर आने पर आपत्ति जताता था। जिसको लेकर घर में झगड़ा रहता था। देर शाम पत्नी ने ही भीम सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसका पति बेटी प्रीति को मारता-पीटता था। दो दिन पूर्व भी पिटाई करने के बाद प्रीति को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने भीम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया है। साथ ही शक के दायरे में चल रहे साकिब को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।