Ad

Tag: यातायात पखवाड़ा

रोड एक्सीडेंट में डी सी एम् चालक की मृत्यु

मेरठ के कंकर खेडा में शोभा पुर चेक पोस्टके समीप तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रक और एक डी सी एम् की टक्कर में डी सी एम् चालक बिहार निवासी फत्ते की मृत्यु हो
गई|शोभा पुर चेक पोस्ट के समीप शिव शक्ति पम्प के सामने सड़क के किनारे एक ट्रक खडा था

TRAFIC POLICE Meerut


जिसमे दिल्ली रोड की तरफ आते हुए डी सी एम् ने टक्कर मार दी| पीछे से तेज गती से आरहे दूसरे ट्रक ने डी सी एम् में पीछे से भी टक्कर मार दी

यातायात पखवाड़े में छावनी और आउटर इलाके उपेक्षित

मेरठ के एसएसपी के. सत्यनारायण ने गुरुवार को यातायात पखवाड़ा के आयोजन को शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर यातायात जागरुकता रैली निकाली। पहले दिन अभियान के दौरान 38 वाहनों के चालान किए गए और मौके पर ही शमन शुल्क वसूला गया।देर शाम ट्रैफिक पुलिस ने कारों से हूटर, काली फिल्म व प्रेशर हार्न उतारने का अभियान चलाया लेकिन आउटर इलाकों के अलावा देर शाम छावनी के छेत्र इस आयोजन से अलग थलग या उपेक्षित दिखाई दिए|जाम लगे और रोड एक्सिडेन्ट्स भी हुए|
एक नवंबर से शुरू होने वाले यातायात पखवाड़ा का पुलिस लाइन से शुभारंभ किया गया। [पोलिस कप्तान एसएसपी] ने यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। रैली में एनसीसी व स्कूली बच्चे शामिल रहे, जिनके हाथों में यातायात नियमों के स्लोगन लिखे पोस्टर थे। रैली का समापन बेगमपुल चौराहे पर हुआ। इससे पूर्व बहुउद्देशीय हाल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ कालेज के प्राचार्य एनपी सिंह, मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा व राजीव त्यागी, डा, तनुराज सिरोही के अलावा एसपी ट्रैफिक वजीह अहमद, एसपी सिटी ओपी सिंह, एसपी क्राइम सुधीर कुमार, सीओ कोतवाली राहुल मिठास, सीओ ट्रैफिक हफीजुर्ररहमान, पीआरओ सुधीर कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। । मौके पर चालान कर शमन शुल्क वसूलने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया।
इस आयोजन में संभवत कैंट के इलाकों को शामिल नहीं किया गया इसीलिए त्योहारों के इस सीजन में निरंतर संकरे होते जा रहे सदर बाज़ार जैसे भीड़ भाड़ वाले बाज़ार में जहाँ पैदल चलना मुश्किल था वहां दुपहियों के अलावा तीन [रिक्शा]और चार पहिया[कार] वाहन भी घुसे हुए थे |इनके कारण पूरे बाज़ार में जाम की स्थिति रही|करवा चौथ के लिए शोपिंग करने आये अधिकांश लोग व्यवस्था को कोसते दिखाई दिए|
कमिश्नर चौराहे पर तो ट्रेफिक कांस्टेबिल इतने तनाव में थे कि नीली बत्तियों वाली गाड़ियों को निकालने के लिए सभ्रांत लोगों से गाली गलौच तक करते देखे गए|
मेरठ हापुड़ मार्ग पर फफूंदा गावं के समीप मेरठ से हापुड़ जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस[सोहराब गेट डिपो] ने बाईक सवार परिवार को रौंद दिया|बाईक सवार अलाउद्दीन और जुबैर[३ साल]फैज़ल[५]कीमृत्यु हो गई|बुरी तरह से घायल सायरा की हालत नाज़ुक बताई जा रही है| ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है|