Ad

Tag: रायसीना हिल्स

बस गैगरेप में न्याय मांगने इकठ्ठा हुए हज़ारों निहत्थे,अराजनीतिक लोगों पर राष्ट्रपति भवन के सामने दमनात्मक कार्यवाही

बस रेप में इंसाफ मांगने के लिए आज शनिवार को हज़ारों की संख्‍या में इकट्टा हुए निहत्थे +अराजनैतिक लोगों पर राय सीना [राष्ट्रपति भवन के समीप]पोलिस ने पानी की तोपें+आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाई |दुर्भाग्य से इस आक्रोशित भीड़ को सांत्वना देने या कोई आश्वासन देने के लिए देश के न्रेतत्व को आगे लाने के बजाय बल पूर्वक दमनात्मक कदम उठाये गए |तख्तियों के साथ नारेबाजी कर रही प्रदर्शनकारी महिलाओं को तितर बितर करने के लिए भी पुरुष पोलिस कर्मी ही सामने लाये गए| शायद इसीलिए कानून व्यवस्था को सुचारू चलाने में नाकाम दिख रही पोलिस आज यहाँ भी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम दिखाई दी| शायद इसे आने वाले समय में एक नए क्रांतिकारी की पहल के रूप में देखा जा सकता है|इंडिया गेट में इकट्ठा हुए. इस प्रदर्शन में पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल वी.के. सिंह भी शामिल हुए हैं|.एक उत्साही सुरक्षा कर्मी प्रदर्शन कारियों की भीड़ में घुस कर आंसू गैस के बम डालते देखे गए|
इंडिया गेट में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में लोग बड़ी संख्‍या में पहुंचे और रायसीना हिल्स की तरफ राष्‍ट्रपति भवन के पास सुरक्षा घेरा तोड़कर आगे बढ़ गए | इस प्रदर्शन में छात्र छात्राएं और महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दे रही है| दिल्‍ली में रहने वाली विदेशी महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं|
वीभत्स गैंगरेप रविवार रात को हुआ. दिल्ली में कल शुक्रवार को भी महिलाओं और छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन के बाहर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था तब उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया था|.
. सफदजंग अस्‍पताल में भर्ती छात्रा की हालत अभी भी नाजुक बनीं हुई है. दिल्‍ली सरकार पीडि़ता को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने की भी बात कर रही है.
उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने दिल्ली में लोगों के लिए सुरक्षा और बढ़ाई जाने की बात कही है. ताकी दोबारा ऐसी घटना न घटे.उन्होंने स्वयम भी रात में दिल्ली का दौरा किया
उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी में रविवार को पैरा मेडिकल स्टूडेंट के साथ चलती बस में हुई गैंगरेप की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है.
23 वर्षीय युवती सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से चलती बस में युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म और क्रुरता से गुस्साए लोगों ने आज शनिवार कि सुबह फिर दिल्ली में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। गैंग रेप से गुस्साए लोग तमाम सुरक्षा तामझाम को धता बताते हुए जब हाई सिक्योरिटी जोन को पार कर गए तो इंटेलिजेंस से लेकर दिल्ली पुलिस के आला अफसरों में हडकंप मच गया। पीडित युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली के हजारों लोगों ने खासकर महिलाओं ने इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के रायसीना हिल की तरफ मार्च किया। प्रदर्शनकारी की एक ही मांग है कि हमें न्याय चाहिए और “वी वांट जस्टिस” बलात्कारियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति भवन के बाहर से हटाये नहीं जा सके हैं|इंडिया गेट से लेकर प्रदर्शन कारियों की भीड़ लगातार आगे बढ रही है|
आज की इस घटना से जिस प्रकार से दिल्ली की सरकार औरपोलिस ने निबटने का प्रयास किया है निहत्थे अराजनीतिक प्रदर्शन कारियों को घयल किया गया चौटें पहुंचाई गई यह अपने आप में चीन के थियानमन चौक की याद दिलाता है|भारत में भी अब प्रश्न उठाने शुरू हो गए हैं कि क्या अब मान लेना चाहिए कि देश के न्रेतत्व के पास जन आक्रोश का सामना करने के लिए कोई काबिल प्रशासक या मंत्री या नेता नहीं रह गया है क्या अब भविष्य में कोई भी शांतिपूर्वक+निहत्थे लोगो अराजनीतिक लोगों का आन्दोलन होगा तो उसे इसी प्रकार बल पूर्वक कुचल दिया जाएगा