Ad

Tag: राष्ट्रीय खेल संघ

आई ओ ऐ और राष्ट्रीय खेल संघ अपने ऑडिटेड वित्तीय खातों का स्वतःखुलासा नहीं करेंगे तो मदद रुकेगी

[नई दिल्ली]राष्ट्रीय खेल संघ सूचनाओं का स्वतः खुलासा करेंअन्यथा वित्तीय मदद रोकी जा सकती है :कौशल विकास, उद्यमिता, युवा मामले और खेल मंत्रालय
कौशल विकास+उद्यमिता+युवा मामले+ खेल मंत्रालय ने आईओए और राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) से बीते वित्त वर्ष के अपने अंकेक्षित वार्षिक खातों और अपनी बैलेंस शीट को हर साल 30 जून तक अपनी वेबसाइट पर डालने को कहा है।
आईओए और एनएसएफ के लिए सीएजी के पैनल में शामिल चार्टर्ड एकाउंटेंटों द्वारा अपने खातों को अंकेक्षित कराना जरूरी है। मंत्रालय द्वारा सभी संबंधित पक्षों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि निर्देशों का पालन न किये जाने की स्थिति में वित्तीय मदद रोकी जा सकती है और मान्यता का फिर से नवीकरण नहीं भी हो सकता है।
इस संबंध में 15 अक्टूबर, 2014 को भेजे गए नवीनतम पत्र में आईओए तथा एनएसएफ को 17 जुलाई, 2014 तथा 6 अगस्त, 2014 को भेजे गए दो पिछले पत्रों का भी जिक्र किया गया है। इन पत्रों में राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा कोष का उपयोग किए जाने और राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा अपनी विभिन्न गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं का स्वतः खुलासा करने का उल्लेख किया गया था।
मंत्रालय ने अपने नोटिस में कहा है कि आईओए तथा ज्यादातर एनएसएफ ने इससे पहले मांगी गई सूचनाएं अब तक मुहैया नहीं कराई हैं। इस ओर भी ध्यान दिलाया गया है कि एनएसएफ अपनी महत्वपूर्ण गतिविधियों जैसे एसीटीसी के विवरण, वार्षिक अंकेक्षित खातों तथा बैलेंस शीट के बारे में सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।