Ad

Tag: लता को जन्म दिन की बधाई

उम्र के अंतर को लांघ कर लता ने सदा बहार गाने दिए हैं

भारत रत्न लता मंगेशकर के ८३ वें जन्म दिन की ढेरों बधाईयाँ |

भारत रत्न लता मंगेशकर के ८३ वें जन्म दिन की ढेरों बधाईयाँ


भारतीय संगीत के आकाश पर ६ दशकों से एक छत्र राज कर रही लता मंगेशकर आज ८३ साल की हो गई हैं|जमोस न्यूज डाट काम परिवार की तरफ से उन्हें ढेरों बधाइयाँ|इस अवसर पर मुझे एक पुराना किस्सा[ जो शायद फ़िल्मी गोस्सिप ज्यादा था] याद आ रहा है| राज कपूर सत्यम शिवम सुन्दरम बना रहे थे यह एक महिला गायक की जीवनी पर आधारित है|इस फिल्म की नाईका के लिए लता मंगेशकर के नाम के खूब चर्चा उडी |लता मंगेशकर चूंकी फिल्मो के परदे से दूर ही रही है सो वे विदेश चली गई और बाद में राज कपूर ने हार कर जीनत अमान को कास्ट किया|गौरतलब है की राज कपूर की हमेशा पहली पंसंद लता मंगेशकर ही रही है|यहाँ तक की जीनत अमान के बचपन का रोल निभाने वाली बाल कलाकार पद्मिनी कोल्हापुर की आवाज़ के लिए भी लता से ही गवाया गया|यदपि लता और पद्मिनी की उम्र में जमीन आसमान का फर्क था फिर भी लता की आवाज़ में वो आयु का अंतर कहीं नही दिखाई दिया|उन्होंने उम्र के अंतर को लाँघ कर गाने गाये हैं|
इस अवसर पर मुझे एक और फ़िल्मी कहानी याद आ रही है|अक्सर कहा जाता था कि लता सात सुरों में गाने वाले एक मात्र कलाकार हैं उनके समकालीन गायक मोहम्मद रफ़ी भी अपने समय में मेल सिंगर्स में टाप पर थे मगर उन्हें कभी सात सुरों में गाने वाला गायक का खिताब नहीं दिया गया|
लता के खाते में भारत रत्न के अलावा ढेरों ख़िताब हैं|राज कपूर के अलावा दिलीप कुमार की भी हमेशा पसंदीदा रही हैं| आज के नायक सचिन तेदुलकर तो उन्हें ताई कह कर बुलाते हैं|