Ad

Tag: वर्ल्ड नंबर ओने एयर लाइन्स

विश्व की सबसे बड़ी अमेरिकन एयर लाइन्स का संचालन यूएस एयरवेज के डग पार्कर संभालेंगे

विश्व की सबसे बड़ी अमेरिकन एयर लाइन्स का संचालन यूएस एयरवेज के डग पार्कर संभालेंगे |यह सहमती अमेरिकन एयरलाइंस और यूएस एयरवेज के विलय से बनी है|
गौरतलब है कि अमेरिका की दो बड़ी एयर लाइन्स [१]अमेरिकन एयरलाइंस और[२] यूएस एयरवेज ने आपसी विलय की घोषणा की है। 11 अरब डॉलर [करीब 60 हजार करोड़ रुपये] में हुए इस सौदे से यह दुनिया की सबसे बड़ी एयर लाइन्स बन जाएगी। इसे अमेरिकन एयरलाइंस के नाम से ही जाना जाएगा,
यूएस एयरवेज के

शेयरधारकों

को नई कंपनी का एक के बदले एक शेयर मिलेगा। 2008 के बाद से अब तक नियामक तीन अन्य बड़ी एयरलाइंसों के विलय को मंजूरी दे चुका है।
दोनों कंपनियां इस बारे में अगस्त 2012 से ही बातचीत कर रही थी।नई एयरलाइंस के पास अब 900 विमान होंगे जिनकी रोजाना 3200 उड़ानें संचालित हो सकेंगी। साथ ही इसके कर्मचारियों की संख्या करीब 95 हजार होगी।फिलहाल यूनाइटेड दुनिया की सबसे बड़ी एयर लाइन्स है। इसके साथ ही अमेरिका में बड़ी एयर लाइन्स की संख्या घटकर ४ रह जाएगी। अमेरिकन एयरलाइंस के अलावा बाकी तीन कंपनियां हैं [१]यूनाइटेड एयरलाइंस,[२] डेल्टा एयरलाइंस और [३]साउथवेस्ट एयर लाइन्स