Ad

Tag: वेस्टर्न यूं पी के साथ भेद भाव

प्.उ.प्र. के खेल सामान उत्पादकों पर फिटनेस ईक्युप्मेंट्स वैट का चाबुक चला


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

खेल सामान उत्पादक

ओये झाल्लेया हसाड़े नाल ये क्या जुलम हो रहा है |उत्तर प्रदेश की सबसे युवा सरकार ने फिटनेस ईक्युप्मेंट्स पर भी १४% वैट टेक्स थोप दिया है|ओये आजादी मिलने के बाद से ही हम लूटे पिटे लोगों ने महानत मशक्कत से स्पोर्ट्स गुड्स के कारोबार में देश का नाम रौशन किया और विदेशी मुद्रा भंडार को भरने में यौगदान दिया| प्रदेश के विकास में अपना जी जान लगा दिया|अब फील्ड के खेलों में रूचि कम बेशक हो रही है मगर फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ रही है ऐसे में जैसे तैसे करके गुजारा चल रहा है मगर १४% वैट लगाने से तो हमारा व्यवसाय ही चौपट हो जाएगा| एक तरफ दावा किया जा रहा है कि सरकार इंडस्ट्रीज के विकास के प्रति गंभीर है| लेकिन इस तुगलकी टैक्स से तो हम बर्बाद हो जायेंगे| प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जालंधर वाले हमें इस व्यापार से बाहर का रास्ता दिखा देंगे|बेशक जालंधर और मेरठ के खेल सामान के अधिकाँश उत्पादकों का डी एन ऐ एक ही है मगर हम तो रुल्ल जायेंगे बर्बाद हो जायेंगे|

प्.उ.प्र. के खेल सामान उत्पादकों पर फिटनेस ईक्युप्मेंट्स वैट का चाबुक चला

झल्ला

सेठ जी ये नई नई जवान सरकार बड़ी सयानी है+अकल्मन्द है+ और इंटेलिजेंट भी है| अब ये अप भी मानोगे कि फिटनेस ईक्युप्मेंट्स का जोर या उपयोग आप जी के प्.उ.प्र. में ही होता है|इस शुगर बाउल में रियल एस्टेट का तड़का लग रहा है|यहाँ उनका कोई ख़ास वोट बैंक भी नहीं है|ई. यूं..पी. में खाने के लाले पड़े हुए हैं वहां इन फिटनेस ईक्युप्मेंट्स के व्यापार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है | वहां तो एक लंगोट में ही फिटनेस हो जाती है|ज्यादा से ज्यादा कच्छा पहन कर कपडे के जूतों में रेस हो जाती है|नहीं तो बन्दूक से काम चला लिया जाता है| अगर इन पर टैक्स लगाना हो तो लगा लो | वहां तो बिजली देनी जरुरी हैअब आप की बिजली कटेगी तो आप फिटनेस के झंझट से छूट जायेंगे |इसीलिए आप पर ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है| अब क्योंकि लेपटाप बांटने हैं + बेरोज़गारी भत्ता देना है+शमशान और कब्रिस्तानों की बाउंड्री वाल बनवानी है|इस सबके लिए ईस्टर्न यूं पी से तो टेक्स आने से रहा इसीलिए सेठ जी आप जी की वे. यूं पी पर गाज गिरानी लाजमी है|