Ad

Tag: संदीप सिंह धालीवाल

ह्यूस्टन में शहीद पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर एक डाकघर

ह्यूस्टन (अमेरिका),  ह्यूस्टन में शहीद पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर एक डाकघर 

ह्यूस्टन में एक डाकघर का नाम बदलकर भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखा गया है,  2019 में धालीवाल की  गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।धालीवाल (42) को 27 सितंबर 2019 में उस वक्त गोली मारी गई जब वह ड्यूटी पर थे। वह 2015 में सुर्खियों में आए थे, जब वह पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने का अधिकार पाने वाले टेक्सास के पहले सिख पुलिस अधिकारी बनने थे।
उनकी याद में मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया, जहां अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में नाम बदलने का प्रस्ताव लाने वाली महिला सांसद लिज़ी फ्लेचर ने कहा कि 315 एडिक्स हॉवेल रोड स्थित डाकघर का नाम उनके नाम पर रखना उपयुक्त है, क्योंकि उन्होंने समुदाय की सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।