Ad

Tag: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

पंजाब+यूपी के अनुसूचितजाति के छात्रों को ‘वजीफे’ के लिए केंद्र ने जारी किये रु ३९० करोड़

[नई दिल्ली]पंजाब+यूपी के अनुसूचितजाति के पोस्ट मैट्रिक छात्रों को ‘वजीफे’ के लिए केंद्र ने जारी किये रु ३९० करोड़
उत्तर प्रदेश और पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 390 करोड़ रुपये से अधिक की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि जारी की गई है
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने अपना प्रगति रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बताया के उत्तर प्रदेश और पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए वर्ष
2016-17 के लिए 390 करोड़ रुपये से अधिक की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि जारी की है।
इस 390 करोड़ रुपये में
[१]पंजाब के लिए 217.89 और
[२]उत्तर प्रदेश के लिए 173.32 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इस छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक 230 रुपये से 1200 रुपये मासिक छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।

समता दिवस पर बाबू जगजीवन राम को राष्ट्र ने अर्पित की श्रद्धांजलि

[नई दिल्ली]समता दिवस पर बाबू जगजीवन राम को राष्ट्र ने अर्पित की श्रद्धांजलि
देश के वरिष्‍ठ [दलित] नेता बाबू जगजीवन राम की जयंती को आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा समता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बाबू जगजीवन राम की समाधि पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उप राष्‍ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री विजय सांपला और कई वरिष्‍ठ अतिथियों ने समता स्‍थल का दौरा किया और बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की
मोदी ने ट्वीट किया
On his birth anniversary, tributes to the stalwart who dedicated his life to the upliftment of the poor & marginalised, Babu Jagjivan Ram.
फोटो कैप्शन
The Vice President, Shri M. Hamid Ansari paying floral tributes at the Samadhi of Babu Jagjivan Ram, on his 109th Birth Anniversary, at Samta Sthal, in New Delhi on April 05, 2016.
The Minister of State for Social Justice & Empowerment, Shri Vijay Sampla is also seen.