Ad

Tag: सामान दूरी के लिए समान एयर क्राफ्ट्स की फ्लाईट्स में असमान समय

डी.जी.सी.ऐ को इंडिगो और स्पाईस जेट जैसी अग्रणी निजी एयर लाइन्स ठेंगा दिखाने लग गई है

डी.जी.सी.ऐ को इंडिगो और स्पाईस जेट जैसी अग्रणी निजी एयर लाइन्स ठेंगा दिखाने लग गई है

नागरिक उड्डयन के शक्तिशाली महा निदेशक [डी.जी.सी.ऐ.]को इंडिगो और स्पाईस जेट जैसी लाभ कमाने वाली अग्रणी निजी एयर लाइन्स अंगूठा या ठेंगा दिखाने लग गई है|
पिछले दिनों देखने में आया है कि अधिकाँश एयर लाईन्स द्वारा सामान दूरी के लिए समान एयर क्राफ्ट्स की फ्लाईट्स में असमान समय लगाया जा रहा है| कुछ फ्लाईट्स में तो आधे घंटे से भी अधिक का समय लिया जा रहा है|यह जरुरत से तीन गुना अधिक बताया जा रहा है| निजी एयर लाइन्स से इसका कारण पूछा तो सभी ने लगभग अंगूठा दिखा दिया| यहाँ तक कि इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की इन्क्वायरी में नंबर वन कही जाने वाली इंडिगो ने तो नो कमेंट्स कह कर पल्ला झाड लिया जबकि शेष ने कोई जवाब नही दिया है|
इसे महज छोटी मोटी तांक झांक मानने के बजाय एयर सेफ्टी रेगुलेटर ने जाँच बैठा दी है| बताया जा रहा है कि इस प्रकार से अधिक समय लेने से तमाम तरह की प्रबंध संबंधी समस्याएं आती हैं|