Ad

Tag: सितम्बर को समाप्त तिमाही पर प्रकाशित बैलेंस शीट

स्पाइसजेट ने इस तिमाही में लागत पर ७७ करोड़ रुपये नियंत्रित किये

देश की तीसरी बड़ी निजी विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने लागत पर ७७ करोड़ रुपयों को नियंत्रित करके 163.5 करोड़ रुपये का घाटा बुक किया | इस वित्त वर्ष की सितम्बर को समाप्त तिमाही पर प्रकाशित बैलेंस शीट में घाटा 32 फीसदी गिरकर 163.5 करोड़ रुपये दिखाया गया है| जबकि बीते साल समान अवधि में कंपनी को 240.07 करोड़ रुपय का नुकसान हुआ था।
चेन्नई की विमानन कंपनी के अनुसार बीते साल इस तिमाही में कंपनी को 240.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

स्पाइसजेट ने इस तिमाही में लागत पर ७७ करोड़ रुपये नियंत्रित किये


सितंबर 18.5 फीसदी के आंकड़ों के साथ बाजार हिस्सेदारी के मामले में इंडिगो और एयर इंडिया के बाद देश की तीसरी बड़ी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि इस तिमाही के दौरान प्रति यात्री विमानन कंपनी की आमदनी में 37 फीसदी का इजाफा हुआ। में पिछले साल जुलाई-सितंबर में कंपनी को 240 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।