Ad

Tag: सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव श्री विजय छिब्बर

सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए “पहले आप“ की भावना अपनाएं:सचिव विजय छिब्बर

सड़क सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन बनाने के लिए आज देशव्यापी सड़क सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव श्री विजय छिब्बर ने “पहले आप“ की भावना अपनाने का आह्वाहन किया |
दुर्घटनाओं से बचने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सड़कें इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को “पहले आप“ की भावना पर अमल करना चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर ने आज सुबह सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इंडिया गेट पर आज इस दौड़ का आयोजन किया। सचिव छिब्बर ने कहा कि पहले आप का दृष्टिकोण लखनवी तहजीब में है और इसमें सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने की क्षमता है और यह सड़कों पर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन में मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सड़क सुरक्षा के बारे में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में व्यापक समुदायों और हितधारकों को जोड़ने के जरिए सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को कम करने के प्रयास जारी रखेगा।
सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित इस दूसरी दौड़ में विजय छिब्बर+ विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन+ विभिन्न हितधारक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न स्कूलों के बच्चे तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी ऐसी ही दौड़ आयोजित की जा रही हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस वर्ष 11 – 17 जनवरी के दौरान 25वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। यह सप्ताह देशभर में हर साल जनवरी में मनाया जाता है।
सड़क सुरक्षा दौड़ आयोजित करने के साथ मंत्रालय ने देशभर में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया है। इसके लिए मंत्रालय सभी राज्यों में 5 लाख रुपये वितरित कर रहा है। सभी केंद्रीय मंत्रालयों से भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का अनुरोध किया गया है।
फ़ोटो कैप्शन
[१] Students holding banners at the “Road Safety Walk” for involving youth, school and college students and all stakeholders including Police, Transport Departments and others to work together to raise awareness about road safety issues, organised by the Ministry of Road Transport and Highways, in New Delhi on January 12, 2014.