Ad

Tag: होली की मस्तियाँ

मस्ती और उमंग भरे होली के त्यौहार पर शहर भर में समारोह पूर्वक आयोजन हो रहे हैं

[मेरठ] प्रेम और भी चारे के प्रतीक मस्ती और उमंग भरे होली के त्यौहार पर शहर भर में समारोह पूर्वक आयोजन हो रहे है |प्रस्तुत हैं कैमरे की नज़र से कुछ द्रश्य:
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जगह जगह बुराई और नफ़रत की प्रतीक होलिका के दहन की तैय्यारी की जा रही है|संस्थाओं में आयोजित हो रहे होली मिलन के कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए|गुरुद्वारा सिंह सभा[थापर नगर ] ने अपने गुरु के उपदेशों के अनुसार होल्ला मोहल्ला मनाया और वीरता का शानदार प्रदर्शन किया|सांसद राजेंद्र अग्रवाल और छावनी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने नैय्यर पैलेस में और पत्रकारों के संग भी होली मनाई|प्रोफेशनल्स इंस्टीटयूट नामक संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए| ब्राह्मण समाज ने चैंबर आफ कामर्स में होली मिलन आयोजित किया| सोमवारी अवकाश होने पर भी आज सुबह से ही होली के लिए खरीददारों की भीड़ बाज़ारों में दिखाई दे रही है|
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज भगवान विष्णु ने अपने परम भक्त प्रह्लाद की रक्षा करकेउनकी भुआ होलिका का दहन किया था |इसके पश्चात देत्यों और देवों में घमासान हो गया जिसे शांत करने केलिए स्वयम भगवान विष्णु ने धरती पर आ कर दोनों में सुलह कराई तब दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गले लगाया और होली मनाई|

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई

आल माईटी लेडीज क्लब की आज की सभा में होली की मस्तियाँ लुटाई गई| आई एम् ऐ हाल में गान और फनी[मजाहिया ] ऐनक कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया |
अनीवता के डांस और वन्दना के गीत के साथ प्रारम्भ इस इस होली सभा में पारुल+नताशा+अंशु ने भी होली के मस्ती भरे गीतों पर नृत्य किये| संगीता मक्कड़[अध्यक्षा]+ शालू गुप्ता [सचिव]+अरुणा अग्रवाल[केशियर ]+अलका गुप्ता+रेशमा+मधु+कनक+तारा+आशा+अंशु+पारुल+नताशा+आदि सदस्यायों ने तम्बोला आदि अनेकों खेलों में भाग लिया