Ad

Tag: 100DaysOfBJPGovtInHaryana

हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे:सीएम ने दिखाया उपलब्धियों वाला रिपोर्ट कार्ड

[चंडीगढ़]हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे:सीएम ने दिखाया उपलब्धियों वाला रिपोर्ट कार्ड
हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे कर लिए यदपि किसी भी सरकार के कार्यकाल को तोलने के लिए यह अवधि अपर्याप्त होती है लेकिन मुख्य मंत्री अपनी १०० दिवसीय उपलब्धियों का बखान करते हैं तो विपक्ष भी अपना राग जरूर अलापते हैं और मीडिया को सुर्खियां मिल जाती है|
वैसे लोक तंत्र में हर पॉजिटिव के नेगेटिव पहलु भी देखे जाने जरूरी हैं | मंगलवार को मनोहर लाल खटटर ने मीडिया के समक्ष अपने १०० दिन की सरकार के रिपोर्ट कार्ड को गर्व के साथ प्रस्तुत किया और १६ पेजों की बुकलेट भी जारी की |
योगशाला+गौशाला+पाठशाला+चिकित्सालय आदि के लिए कार्य किये जाने का आश्वासन दिया गया| शिक्षण संस्थाओं द्वारा ८० गाँव गोद लिए जाने की |जानकारी दी गई |
इस विजन डॉक्यूमेंट में कुछ किये जा चुके कार्यों का वर्णन है तो कुछ किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का वायदा है जबकि केंद्र के वित्तीय सहयोग से किये जाने वाले कार्यों की सूची लम्बी है |विपक्ष में बैठे कांग्रेस और इनेलो ने मीडिया के माध्यम से किसानो की उपेक्षा और अपराध वृद्धि को जोर शोर से उठाया है
देखा जाये तो मनोहर लाल खट्टर की पूर्ण बहुमत वाली इस सरकार ने अपने १०० दिन के कार्यकाल में सियासी उपलब्धि जरूर प्राप्त की है
[अ]पड़ौसी राज्य दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरह ४९ दिन में सत्ता छोड़ कर भागे नहीं
[आ]अपनी पार्टी को एक जुट रखा
[इ]अपने विपक्षियो ,जिनमे शक्ति शाली इनेलो और महा शक्ति शाली कौंग्रेस हैं, को किसी बढे आंदोलन करने का का मौका नहीं दिया
कांग्रेस के नेता गण विशेष कर किरण चौधरी+अशोक तंवर + बी एस हुड्डा के अंतर्विरोध खुल कर सामने आने भी लग गए हैं |इनेलो वाले केवल मीडिया के सहारे ही अपनी भड़ास निकालने में व्यस्त हैं |
मनोहर लाल खट्टर ने जो उपलब्धियां गिनाई उनमे से कुछ निम्न हैं
[१]११० करोड़ की लागत से १३ नये भवनों का निर्माण कार्य शुरू
[२]पानीपत में 31 करोड़ की लागत से बनेगा २०० बैड का अस्पताल
[३]केंद्र ने हरियाणा की छह सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी
[४]रेलवे मंत्रालय से मिलकर १० नये रेलवे ओवरब्रिज करवाए मंजूर
[५]कुंडली से पलवल वाया मानेसर एक्सप्रेस-वे का ठेका नई कंपनी को देने का निर्णय
[६]किसानों को ५६ ,५५५ सॉयल हेल्थ कार्ड निशुल्क दिये गये
[७]जींद, भिवानी व हिसार के सूखाग्रस्त किसानों को 123 करोड़ की मदद
[८]सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों को १०० करोड़ की राशि
[९]६५९ किमी लंबी सड़कों के निर्माण एवं सुधार पर २५५ करोड़ खर्चविभिन्न विभागों में ४३ ,७०७ पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
[१०] यमुनानगर से पंचकूला तक की सड़क फोरलेन बनाने पर काम शुरू
[११]पानी समस्या से सम्बंधित एसवाईएल नहर पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही गई
वृद्धावस्था पेंशन को प्रति वर्ष २०० रुपये बढ़ाने+सुकन्या कोष+बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ + ई फ़ालिङ्गई रेजिस्ट्रेशन +उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने+टेल तक पानी पहुंचाने+नई सड़कों + हाईवे का निर्माण+ओवरब्रिज बनाने+लाडली योजना का विस्तार, लिंगानुपात में सुधार+पुलिस के लिए 500 मोटरसाइकिलें खरीदने का भी वादा भी किया गया है।
पंजाब के समान वेतनमान दिये जाने की मांग+क्राइम की रोकथाम+समस्या निवारण व्यवस्था की खामियों के साथ+रोबर्ट वढेराजमीन विवाद+उनके विजन डाक्यूमेंट में दिखाई नहीं दिए ।बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कोई रणनीति की घोषणा नहीं हुई |
विपक्ष के हाथ लगे धान+कपास की कीमत में गिरावट और+यूरिया की किल्लत के साथ १०% से अधिक अपराध वृद्धि के मुद्द्दों पर भी सरकार का मौन कुछ सोचने पर मजबूर करता है |बैंक में डकैती के साथ सरकार का स्वागत किये जाने के पश्चात अब ऐटीएम भी तोड़े जाने लगे हैं एक विशेष वर्ग को लूट का निशाना बनाया जा रहा है |
कृषि+शिक्षा+ स्वास्थ्य के छेत्र में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिए कोई विशेष जाँच दल की घोषणा भी नहीं की गई |जबकि हाल ही में मेवात में ही २७६०० फर्जी छात्रों पर बुक किया गया करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है
यहाँ तक के ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम में आ रही शिकायतों की संख्या का ग्राफ कम होने के स्थान पर बढ़ता ही जा रहा है|
उदहारण के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी कार्यालय में दिनाक २ जनवरी को भेजी गई और मात्र संख्या दो पर सूचीबद्ध शिकायत अभी तक असुनी ही हैं इसका अभिप्राय है के इस विभाग में एक माह में दो शिकायतों का निवारण तो दूर सुनवाई तक नहीं हुई जबकि मुख्य मंत्री ने सत्ता सँभालते ही यह दावा किया था के एक माह के भीतर शिकायत पर सुनवाई हो जाएगी
फाइल फोटो