Ad

Tag: Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal

ईवीएम मशीनों के माध्यम से सियासी उबाल लाने के”ऐऐपी “के प्रयासों पर चुनाव आयोग ने पानी फेरा

[नई दिल्ली] ईवीएम मशीनों के माध्यम से दिल्ली के चुनावों में सियासी उबाल लाने के”ऐऐपी “के प्रयासों पर चुनाव आयोग ने पानी फेरा|
चुनावों से ठीक पहले ईवीएम मशीनों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा कर सियासी उबाल लाने के आप पार्टी के प्रयास आज उस समय असफल हो गए जब इलेक्शन कमीशन ने इसे अनापशनाप बता कर व्यवस्था को फूल प्रूफ सेफ घोषित कर दिया| गौरतलब है कि “आप” पार्टी ने चुनावों में बीजेपी के समर्थन में ईवीएम मशीनों के दुरूपयोग की आशंका फैलाई थी और चुनाव आयोग के समक्ष अनेकों शर्तों का पिटारा भी रख दिया था जिसे संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने आज अरविन्द केजरीवाल को स्पष्ट कर दिया कि ईवीएम मशीनं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है|इसीलिए इनका दुरूपयोग होने का सवाल ही पैदा नहीं होता|
मालूम हो कि आम आदमी पार्टी पर चुनावी चंदे के माध्यम से काले धन को सफ़ेद करने के नवीनतम आरोप लगे हैं जिससे पार्टी सकते मैं हैं|चूंकि ७ फरवरी की सुबह चुनाव होने हैं ऐसे में राजनीतिक क्षति कि संभावना को समाप्त करने और इस फण्ड के फ्रॉड से ध्यान डाइवर्ट करने के लिए ही ईवीएम का कार्ड खेला गया था