Ad

Tag: All-India Consumer Price Index for Agricultural

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य[जून] सूचकांक में कर्नाटका ८०८ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा

जून 2013 के लिए कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87त्र100 ) 10 अंक (प्रत्येक) बढ़कर कृषि श्रमिकों के लिए 729 अंक और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 730 अंक रहा।
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार । कृषि श्रमिकों के मामले में 18 राज्यों में 1-18 अंक के बीच वृद्धि हुई तथा 2 राज्यों में 1 और 4 अंक की गिरावट हुई। कर्नाटक सूचकांक तालिका में 808 अंक के साथ चोटी पर रहा जबकि 566 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश सबसे नीचे रहा।
ग्रामीण श्रमिकों के मामले में 18 राज्यों में 1-18 अंक के बीच वृद्धि हुई तथा एक राज्य में 4 अंक की गिरावट हुई। एक राज्य में यह स्थिर बनी रही। कर्नाटक सूचकांक तालिका में 804 अंक के साथ चोटी पर रहा जबकि 597 अंक के साथ त्रिपुरा सबसे नीचे रहा। आंध्र प्रदेश में चावल, रागी, बकरी के मांस, मछली के मांस, दूध, हरी/सूखी मिर्च, अदरक, मिले-जुले मसाले, सब्जियों एवं फलांे और गुड़ में तेजी के कारण कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए सूचकांक में अधिकतम 18-18 अंक की वृद्धि हुई। दूसरी तरफ मेघालय में चावल और हरी मिर्च की कीमतों में गिरावट के कारण कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए सूचकांक में 4-4 अंक की गिरावट आई। कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अंक दर अंक आधार पर मुद्रास्फीति मई 2013 में क्रमशः 12.70 प्रतिशत और 12.50 प्रतिशत से बढ़कर जून 2013 में क्रमशः 12.85 प्रतिशत और 12.65 प्रतिशत हो गई। जून 2013 के दौरान कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के खाद्य पदार्थ सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति क्रमशः 13.97 प्रतिशत और 13.92 प्रतिशत रही।
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य और समूह-वार)
समूह
कृषि श्रमिक
ग्रामीण श्रमिक
मई,2013
जून , 2013
मई, 2013
जून , 2013
सामान्य सूचकांक
719
729
720
730
खाद्य पदार्थ
704
718
706
720
पान, सुपारी इत्यादि
987
994
994
1001
ईंधन और लाइटिंग
804
805
801
803
कपड़े, बेडिंग और फुटवीयर
700
705
708
713
विविध
675
677
670
672