Ad

Tag: anil viz

हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने की भू माफियाओं के सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा

[चंडीगढ़,दिल्ली] हरियाणा में भाजपा की पहली सरकार ने भू माफियाओं के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए जमीन सौदों की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की घोषणा की है
गौरतलब है कि कांग्रेस के अब पूर्व, मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस वर्ष के कार्यकाल में श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा के जमीनों के सौदे की निष्पक्ष जांच की मांग की जाती रही है जिसे लेकर प्रदेश के आईऐएस अशोक खेमका का उत्पीड़न हुआ है|नरेंद्र मोदी के न्रेतत्व में चलाये गये चुनावी अभियान में मनोहर लाल खट्टर को रिकॉर्ड जीत मिली है इसके लिए प्रदेश में व्याप्त भ्र्ष्टाचार+भू घोटाला+रोबर्ट वढेरा काण्ड आदि को जम कर भुनाया गया है|अब चुनावों के पश्चात पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए जन भावनाओं की कद्र करती दिखना भी जरूरी है इसके आलावा दिल्ली में २५ नवम्बर को तीन सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं|आम आदमी पार्टी और कांग्रेस काले धन की वापिसी आदि चुनावी दावों के प्रति भाजपा की नरमी को भुना सकते है|इस प्रकार की किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए हरियाण में तत्काल कार्यवाही जरूरी हो जाती है |
शायद इसीलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्री वरिष्ठ नेता अनिल विज़ ने राज्य में हुए जमीन सौदों की जांच में बी एस हुड्डा और रोबर्ट वढेरा तक की भी जांच कराने की बात कही है।
श्री विज को कांग्रेस के अब पूर्व सी एम श्री हुड्डा का विरोधी माना जाता है। श्री विज अंबाला कैंट से पांचवी बार विधायक बने हैं।