Ad

Tag: AntiNational

दिग्गी राजा !अच्छा है !!जुबानी हिसाब सही!!! ना खाता ना बही !!!![व्यंग]


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया! हमारे दिग्गी राजा ने पुलवामा को दुर्घटना क्या कह दिया ये सारे भाजपाई हाथ धो कर उन्हें देश द्रोही साबित करने पर आमादा हो गए | अब राजा जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके विरुद्ध #देशद्रोह का मुकदद्मा दर्ज करने के चुनौती दे दी है

झल्ला

अच्छा है
जुबानी हिसाब सही
ना खाता ना बही

अमितशाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष से देश द्रोह की परिभाषा पूछी

‘[बहराइच,यूपी]अमितशाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष से देश द्रोह की परिभाषा पूछी |सम्भवत सरकार और पार्टी को संसद नहीं चलने देने का आभास हो गया था |इसीलिए आज संसद से बाहर यूपी से भाजपा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए देशद्रोह की परिभाषा पूछी
शाह ने कहा के वोट बैंक’ की राजनीति के लिये राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशद्रोहियों का पक्ष ले रहे हैं| :
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय [जेएनयू]में देशविरोधी नारे लगाने वालों का ‘वोट बैंक’ की राजनीति के लिये पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए संसद में बैठे सभी पार्टियों के नुमाइंदों से पूछा के सांसद बतायें कि राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह।
शाह ने राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित जनसभा में कहा
‘‘आज संसद में चर्चा हो रही है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देशविरोधी नारों को सहन किया जाए या नहीं।
मैं खासकर कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते हैं वे देशद्रोही नहीं हैं।’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं चाहता हूं कि देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद में हर पार्टी के नुमाइंदे बैठे हैं, वे स्पष्ट कर दें कि इस तरह के नारे लगाना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह है।
यह देश की जनता को भी तय करना है।’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए शाह ने कहा ‘‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह जनता के सामने स्पष्ट करें कि क्या वह इन नारों का समर्थन करते हैं। अगर नहीं करते हैं, तो इसकी निन्दा करें।’’
उन्होंने कहा ‘‘राहुल जी वोट बैंक की राजनीति के लिये इतना नीचे मत उतरिये। यह देश हजारों शहीदों के जीवन के कुरबानी के कारण आजाद हुआ। आप अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करते हैं।’’