Ad

Tag: Army Blocked Road For Civilians

भारतीय थल सेना के विरोध में १६ गावों के हजारों सिविलियन्स उतरे

मेरठ]भारतीय थल सेना और सिविलियंस में एक पुल को लेकर आई नाराजगी अब धीरे धीरे टकराव में बदलती जा रही ही|सेना की कार्यवाही के विरोध में अब १६ गावँ उतर आये हैं|
सुरक्षा कारण के आधार पर खटकाना पुल से सैन्य छेत्र में सिविलियन्स के आवागमन पर रोक लगाने के लिए सेना ने दीवार लगा कर मार्ग बंद करने की कार्यवाही सोम वार को शुरू कीजिसके विरोध में १६ गावों के लोग उतर आये और उनकी सेना और पोलिस से हाथापाई भी हुई|सिविलियन्स का विरोध इतना जबरदस्त था की उन्होंने दीवारबनाने के लिए खोदी गई नीवं को भर दिया और फौजियों के परिवार जनों के सिविल एरिया में प्रवेश पर भी रोक लगाई|जिसे बाद में खुलवा दिया गया|पोलिस और सेना की सूझ बूझ से कोई बड़ा टकराव नही हुआ लेकिन समस्या का समाधान भी नहीं हुआ है|यहाँ ट्रैफिक रोक कर उसे मवाना रोड पर डायवर्ट किया जाना है जबकि वहां पहले से ही जरुरत से ज्यादा ट्रैफिक है|चूंकि इस मार्ग का प्रयोग शुरू से ही १६ गावों के हज़ारों लोगों और उनके नाते-रिश्तेदारों द्वारा किया जाता रहा है ऐसे में इस मार्ग को बंद करने के स्थान पर कोई स्वीकार्य वैकल्पिक व्यवस्था की जानी जरुरी है|