Ad

Tag: arrest warrant was today issued against Indian diplomat Devyani Khobragade

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के खिलाफ अमेरिका में दोबारा गिरफ्तारी के वारंट जारी

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के खिलाफ अमेरिका में दोबारा गिरफ्तारी के वारंट जारी हो गए हैं |
अमेरिका में अभियोजकों ने आज वीजा धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर देवयानी खोबरागड़े पर दोबारा अभियोग लगाया जिसकी वजह से देवयानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। इस अभियोग में भारतीय राजनयिक पर अपनी नौकरानी को ‘‘गैरकानूनी रूप से’’ कम वेतन देने और उसका ‘‘शोषण’’ करने का आरोप लगाया गया है।
अमेरिकन संघीय अदालत ने राजनयिक देवयानी पर फिर से वीजा धोखाधड़ी के आरोप तय कर दिए हैं। साथ ही गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क की जिला अदालत ने राजनयिक विशेषाधिकारों के मद्देनजर खोबरागडे के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी का मामला खत्म कर दिया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने अदालत के इस फैसले पर हैरानी जताकर मामले को फिर शुरू करने की बात कही थी
इससे पूर्व अमेरिकी अदालत से देवयानी को राहत मिली थी |वीजा धोखाधड़ी मामले में देवयानी को बीते साल 12 दिसंबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थीं। हिरासत में उनकी जामातलाशी भी ली गई थी। मामले पर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद के बाद भारत ने देवयानी को वापस बुला लिया था।