Ad

Tag: Assembly

जनप्रतिनिद्धि कृपया यूंपी के किसी भी सिनेमाघर में “नीरजा”या कोई भी फिल्म जरूर देखें

‘[नई दिल्ली] देश के सांसदों+राज्यों के विधायकों+पंचायत+ग्रामों के सदस्यों से करबद्ध अनुरोद्ध कृपया गब्बर इस बैक+एयरलिफ्ट और नीरजा जैसी फिल्मे जरूर देखें |त्याग की भाावना से किये गए संघर्षों की दास्तानों पर बनी फिल्मो से परहेज हो तो कृपया कोई सी भी फिल्म किसी भी सिनेमा घर में जाकर जरूर देखें |नीरजा की बात मैंने इसीलिए की है क्योंकि नीरजा दिल्ली+यूपी+महाराष्ट्र +गुजरात में टैक्स फ्री हो चुकी है ||यह देश का दुर्भाग्य ही है के देश की निस्वार्थ सेवा का दावा करने वाले सत्ता सुख में डूबे हुए हैं |बात यही तक ही खत्म नहीं होती इन लोगों ने अपने विरोधियों को नीचा दिखाने + पोलिटिकल स्कोरिंग के मोह पाश में देश की अखंडता+अस्मिता का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं |
,एयर लिफ्ट में जहाँ नायक रंजीत कटियाल[अभिनीत अक्षय कुमार भाटिया] अपना सबकुछ गवां कर पीड़ितों के लिए समर्पित भाव से काम करते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अभिनीत और राम माधवानी निदेर्शित फिल्म ‘नीरजा’ कराची में विमान अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है और नीरजा नामक एयर होएस्टेस्स की यात्रियों की जान बचाने के लिए लड़ी गई लड़ाई को रेखांकित करती है |ये दोनों फिल्मे राष्ट्र भावना को झकझोरती हैं
शुक्रवार को प्रदर्शित नीरजा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है पहले हफ्ते में ही २२ करोड़ का कलेक्शन सराहनीय हैं और एक निराश समाज में भी आशा जगाता है|
यह लेख मैं किसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए नहीं लिख रहा वरन किसी भी फिल्म को किसी भी सिनेमाघर में देखने का आग्रह भी कर रहा हूँ |
एक अरसे के बाद मैंने परिवार संग मेरठ में नीरजा फिल्म देखी |फिल्म शुरू से देखी इसीलिए यह सुखद अनुभव नसीब हुआ|फिल्म के शुरू होने से पहले ही राष्ट्रीय गान दिखाया गया |
राष्ट्र गान के शुरू होते ही सभी रिपीट सभी दर्शक खड़े हो गए और राष्ट्रगान को सम्मान दिया|
दशकों पूर्व सिनेमा घरों में फिल्म के अंत में राष्ट्रीयगान दिखाया जाता था तब अधिकाँश दर्शक सिनेमा हाल छोड़ने के लिए गेट की तरफ भागते दिखाई देते थे |सम्भवत इसीलिए सिनेमा घरों में राष्ट्रीय गान दिखाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया |अब फिल्म के शुरू होते ही राष्ट्रगान दिखाया जा रहा है जिसके सकारत्मक परिणाम भी नजर आ रहे हैं|इसीलिए सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है के कृपया राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें यदि राष्ट्रहित को अंत में रखेंगे तो उनका साम्राज्य भी खतरे में ही रहेगा