Ad

Tag: AttackOnParliament

२००१ में आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया, आज सांसदों ने ही कार्यवाही नहीं चलने दी

[नई दिल्ली]२००१ में आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया लेकिन आज सांसदों ने ही कर दी कार्यवाही ठप्प| संसद के दोनों सदनों में आज भी लगातार दिन भर की कार्यवाही ठप्प की गई |विपक्षी पार्टिओं ने कावेरी+राफेल+ मदिर निर्माण के मुद्दे पर लगातार हंगामा किया |अच्छा होता शहीदों के बलिदान को सम्मान देने के लिए कम से कम आज के दिन लोक तंत्र की मर्यादा का पालन करते हुए कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने चाहिए थी |
वर्ष २००१ का 13 दिसंबर इतिहास में संसद पर कायराना आतंकी हमले के रूप में भी दर्ज है |
देश की राजधानी के बेहद महफूज माने जाने वाले इलाके में शान से खड़ी संसद भवन की इमारत में घुसने के लिए आतंकवादियों ने सफेद रंग की एम्बेसडर का इस्तेमाल किया और सुरक्षाकर्मियों को गच्चा देने में कामयाब रहे, लेकिन उनके कदम लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र कर पाते उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया।
इस आतंकी हमले में मारे गए नौ लोगों को दोनों सदनों में आज श्रद्धांजलि दी गयी और उनके बलिदान को याद किया गया।
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने संसद हमले के शहीदों को याद किया और सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।