Ad

Tag: Balasore

आकाश मिसाइल के मान्यता परीक्षण की सफलता से भारतीय सेना के हाथ और मजबूत हुए

आकाश मिसाइल की उड़ान के सफल परीक्षण से भारतीय सेना के हाथ और मजबूत हुए|
रेंज मि‍शन के नि‍कट काफी नि‍म्‍न ऊँचाई में आकाश मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण कि‍या गया
ओडि‍शा के इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज, बालासोर से बाउंड्री मि‍शन के निकट काफी नि‍म्‍न ऊँचाई में १८ जून को आकाश मि‍साइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कि‍या गया। उड़ान का यह परीक्षण आकाश सुपरसोनि‍क मि‍साइल के पहले उत्‍पादन मॉडलों पर सेना द्वारा संचालि‍त मान्‍यता परीक्षणों में अंति‍म था।
सुपरसोनि‍क मि‍साइल में समुद्र तल से 30 मीटर की ऊँचाई पर तेजी से जा रहे काफी छोटे मानवरहि‍त बंशी वि‍मान को इंटरसेप्‍ट कि‍या जो सबसोनि‍क क्रूज मि‍साइल के प्रति‍क्षमतावान प्रणाली साबि‍त हुई।
अत्‍याधुनि‍क बहु-प्रणाली राडार के साथ जुड़ी वि‍शेषताओं के बल पर इसने कम ऊँचाई से उड़ते लक्ष्‍य का नि‍रंतर पता लगाया। समुद्र से आती बहुवि‍ध लक्ष्‍य की प्रतिध्‍वनि‍यों का पता लगाने के लि‍ए डीआरडीओ द्वारा वि‍कसि‍त वि‍शेष अल्‍गोरि‍द्म/तकनीकों ने इस मि‍शन में अच्‍छी तरह काम कि‍या।
इस उड़ान परीक्षण के साथ भारतीय सेना के पास इन मॉडलों को शामि‍ल करने के लि‍ए सभी मान्‍यता परीक्षण पूरे हो गए हैं।
रक्षा मंत्री के वैज्ञानि‍क सलाहकार, रक्षा अनुसंधान और वि‍कास वि‍भाग के सचि‍व और डीआरडीओ महानि‍देशक श्री अवि‍नाश चंदर ने डीआरडीओ की टीमों, उत्‍पादन एजेंसि‍यों और सेना को बाउंड्री मि‍शन के नि‍कट नि‍म्‍न ऊँचाई में लक्ष्‍य का पता लगाने के बारे में सफलतापूर्वक प्रदर्शन के लि‍ए बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि आकाश का‍स्‍वदेशी वि‍कास, उत्‍पादन और इसे शामि‍ल करना वायु रक्षा प्रौद्योगि‍कि‍यों में भारत की आत्‍म-नि‍र्भरता के प्रति‍अत्‍यधि‍क महत्‍वपूर्ण योगदान है।
फोटो कैप्शन
Akash, missile successfully test fired in very low altitude near boundary mission from the Integrated Test Range, Balasore, Odisha on June 18, 2014.