Ad

Tag: Censor Board

Manisha Gulati Takes Command Against Vulgar Songs:Demands CensorBoard

[Chd,Pb] Punjab Women Commission Takes Command Against Vulgar Songs.Commission Demands Censor Board for Songs in Punjab
Mrs Manisha Gulati Of Women Commission Urges Gurdas Mann to persuade singers and producers against vulgar songs
Mrs. Gulati said that the kind of vulgar language used in the song ‘Makhna’ has crossed all boundaries and it badly demeaned the Womanhood. She said that the youngsters dance on the lyrics without understanding the hidden meaning of a song. She said that the S.A.S. Nagar Police have registered FIR against the singer Honey Singh and he can be arrested anytime

फिल्म सेंसर बोर्ड का यूं टर्न:आपत्तिजनक शब्दों की नई विवादास्पद सूची वापस ली

[नयी दिल्ली]फिल्म सेंसर बोर्ड का यूं टर्न :आपत्तिजनक शब्दों की नई विवादास्पद सूची वापस ली
पहलाज निहलानी के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड [सीबीएफसी]का अध्यक्ष पद संभालने के ठीक बाद वितरित किये गए विवादास्पद शब्दों की नई सूची को वापस ले लिया गया है।अधिकतर सदस्यों द्वारा इस सुधार के विरोध में वोट किया गया है |
सूत्रों ने बताया कि मुंबई में कल बोर्ड की बैठक में मुद्दे पर चर्चा हुयी जहां अधिकतर सदस्यों ने राय जतायी कि ऐसे शब्दों पर प्रतिबंध लगाने के बजाए इसे फिल्म के संदर्भ में देखना चाहिए।
कल की बैठक में हिस्सा लेने वाले बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘‘मुद्दे पर चर्चा हुयी और अधिकतर सदस्यों ने सूची वापस लिये जाने का समर्थन किया। और चूंकि अधिकतर ने इस पर विचार जताया इसलिए यह फैसला किया गया।’’
बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी ने आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध वाली नई सूची वितरित की थी लेकिन इस पर विवाद पैदा होने के बाद इसे रोक दिया गया और इसपर ज्यादा विचार विमर्श करने की जरूरत जतायी गयी ।
सूची में उल्लेखित सभी शब्दों पर प्रतिबंध लगाने की कवायद पर फिल्मकारों ने एतराज किया और जिस तरह विवाद पैदा हुआ उसपर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी खुश नहीं था।

उज्जवल अरोड़ा ने औडियो+विडियो एलबम “बम तेरी कांवड़ भोले” लांच की

[मेरठ]बी ७ मूवी म्यूजिक कंपनी की औडियो+विडियो एलबम बम तेरी कांवड़ भोले लांच की गई|फिल्म सेंसर बोर्ड केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य युवा नेता उज्जवल अरोड़ा ने आज यह एलबम, पी पी पी कांफ्रेंस हाल में ,लांच की |
एलबम के निर्माता और लेखक अमित कुमार+गायक मनु वंदना+पवन चुग +राकेश और आशुतोष जोहरी+ सुधांशू गुप्ता+राजेंदर शर्मा +सचिन आदि उपस्थित थे|शिव रात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ धारण करने वाले लाखों शिव भक्त ऐसी ही केसेट की मांग करते हैं | आज कल कांवड़ उठाई जा रही हैं इसीलिए व्यवसाईक द्रष्टि से इसके सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है|