Ad

Tag: Central Secretariat employees

केंद्रीय सचि‍वालय के कर्मचारि‍यों ने ठहराव[Stagnation]दूर करने और समयोचि‍त पदोन्‍नति‍ मांगी

[नई दिल्ली]केंद्रीय सचि‍वालय[Central Secretariat employees] के कर्मचारि‍यों ने ठहराव [Stagnation]दूर करने और समयोचि‍त पदोन्‍नति‍ देने की मांग की
केंद्रीय कर्मचारी सेवा फोरम के संयोजक श्री डी.एन. साहू के नेतृत्‍व में एक प्रति‍नि‍धि‍मंडल ने आज कार्मि‍क राज्‍य मंत्री डॉ. जि‍तेंद्र सिंह से मुलाकात करके सेवाओं में वि‍षमताओं को दूर करने का कोई रास्‍ता निकलने का अनुरोध किया ।
डॉ. जि‍तेंद्र सिंह ने कर्मचारि‍यों को आश्‍वासन दि‍या कि‍ उनकी सभी समस्‍याओं और परि‍वेदनाओं को नि‍श्‍चि‍त रूप से दूर कि‍या जाएगा। कार्मि‍क और प्रशि‍क्षण वि‍भाग ने उनके र्नि‍देश पर कर्मचारि‍यों की मांग के समर्थन में प्रस्‍ताव भेजा है। डॉ. सिंह ने कहा कि‍ मोदी सरकार ने अधि‍कतम शासन न्‍यूनतम सरकार के लि‍ए शपथ ली है और शासन को सरल बनाने और पदाधि‍कारि‍यों के लि‍ए कार्य अनुकूल आरामदेह वातावरण उपलब्‍ध कराने के लि‍ए अनेक कदम उठाए हैं।
प्रति‍नि‍धि‍मंडल के सदस्‍यों ने बताया कि‍ केंद्रीय सचि‍वालय सेवा नि‍यमावली के अनुसार अवर सचि‍व से उपसचि‍व बनने के लि‍ए कुल 30 वर्ष की सेवा अवधि‍ में केवल 5 वर्ष की अनुमोदि‍त सेवा की जरूरत पड़ती है। वहीं ऐसे अनेक कर्मचारी है जो 20-22 वर्षों के सेवा के बाद भी पदोन्‍नति‍ की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अनेक अवर सचि‍व या अनुभाग अधि‍कारी के रूप में ही सेवानि‍वृत्‍त हो गए हैं।