Ad

Tag: Chief Minister of Jammu and Kashmir Shri Omar Abdullah

फारूक+उमर के खिलाफ यूपी की अदालत में ;देश विरोधी’ मामला दर्ज

[बदायूं,उ प्र]फारूक और उमर के खिलाफ यूपी की अदालत में देश विरोधी मामला दर्ज
जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री रहे पिता+पुत्र फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ देश विरोधी बयानबाजी के लिए बदायूं की एक अदालत में वाद दाखिल किया गया है।
बुन्दू खान के वकील गजेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में फारूक और उनके पुत्र उमर के खिलाफ एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में देश विरोधी बयान देने के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है।
खान ने दोनों पिता पुत्र पूर्व मुख्यमंत्रियों पर देश की एकता और अखंडता को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने का आरोप लगाया है।
25 नवंबर को एक समाचार चौनल पर सभा दिखायी गयी, जिसमें दोनों पिता पुत्र मौजूद थे। फारूक ने इस सभा में देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया। पुत्र उमर ने उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं, जिसकी वजह से वाद दायर किया गया है।
अदालत ने सुनवाई की तारीख 14 दिसंबर तय की है

भारत के स्वर्ग में कुदरती कहर से कराहते कश्मीरियों के लिए केंद्र ने खोला खजाना

भारत के स्वर्ग में कुदरती कहर से कराहते कश्मीरियों के लिए केंद्र ने खोला खजाना
भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक आपदा के रूप के बाढ़ का कहर जारी है |जान-माल की हानि के समाचार आ रहे हैं |केंद्र सरकार द्वारापीड़ितों के लिए जरूरी इमदाद पहुँचाने के प्रयास जारी हैं |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्‍मू &कश्‍मीर राज्‍य में बाढ़ के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक व्‍यक्‍त किया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से प्रत्‍येक मृ‍तक के उत्‍तराधिकारी को दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्‍येक व्‍यक्ति को पचास हजार रूपये की राशि मंजूर की है। भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य मंत्री ओमर अब्दुल्ला से नुक्सान की जानकारी प्राप्त करके नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स (NDRF)की छह टीमों को प्रभावी छेत्रों के लिए रवाना कर दिया है |इनमे से दो टीमों को हवाई मार्ग से पहुँचाया जा चुका है