Ad

Tag: ClarificationFromShaziaIlmi

व्यंग्यपूर्ण तरीके से कम्युनल/ सेक्युलर शब्दों का केवल प्रयोग किया :शाजिया इल्मी का स्पष्टीकरण

शाजिया इल्मी ने मुस्लिमो को कम्युनल होने से सम्बंधित स्पीच पर अपन स्पष्टीकरण देते हुए स्वयं को सेक्युलर होने का दावा किया |
आम अस्मि पार्टी के कोर ग्रुप की नेत्री और गाजियाबाद से प्रत्याशी शाजिया इल्मी ने आज ब्यान जारी करके कहा है कि उन्होंने मुस्लिमों से नॉन मुस्लिम नेता को वोट देने की अपील की थी इसमें कम्युनल बात कहाँ से आ गई | पूरी अपील को सुन कर और देख कर स्वयं यह क्लीयर हो जाता है कि पूरी स्पीच में केवल व्यंग्यपूर्ण तरीके से कम्युनल/ सेक्युलर शब्दों का प्रयोग किया गया था | शाजिया के अनुसार उनका भाव केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होरहे मुस्लिम कम्युनिटी को जागरूक करना है ताकि सेकुलरिज्म के नाम पर इस्तेमाल होते रहने के बजाये मुस्लिमो को अपने एजुकेशन+एम्प्लॉयमेंट+ के लिए वोट देने चाहिए|गौरतलब है कि बीते दिन यूं ट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है इस वीडियो में शाजिया इल्मी को मुस्लिमो की एक मजलिस में लोगों को सेक्युलर बने रहने के बजाय कम्युनल बनने की सलाह दी है|