Ad

Tag: Cost Of CRUDE OIL Reduced

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल[ Crude Oil ]की कीमत 0.30 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल घटी

अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल[ Crude Oil ] की कीमत 05.09.2013 को 0.30 घटकर 111.93 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हुई|
पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) के अनुसार भारत के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 05 सितंबर, 2013 को घटकर 111.93 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। यह कीमत 04.09.2013 को रही कीमत 112.23 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले 0.30 कम है।
रूपये के संदर्भ में भी कच्‍चे तेल की कीमत में कमी हुई है। कच्‍चे तेल की कीमत 05.09.2013 को घटकर 7391.86 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि ‍यह 04.09.2013 को 7522.78 रुपए प्रति बैरल थी। ऐसा डॉलर के मूल्‍य में कमी‍ और रुपए के मूल्‍य में वृद्धि‍के कारण हुआ। 05.09.2013 को रूपये/डॉलर की विनिमय दर 66.04 रुपए/अमरीकी डॉलर रही, जबकि 04.09.2013 को यह दर 67.03 रुपए/अमरीकी डॉलर थी।
इस संबंध में विस्‍तृत ब्‍यौरा नीचे तालिका में दिया गया है :-
वि‍वरण==========इकाई==================05 सितंबर, 2013 को मूल्‍य
(पिछला कारोबारी दिन अर्थात 04.09.2013)
पिछला पखवाड़ा 16-31 अगस्‍त, 2013
(इससे पहले का पखवाड़ा 01-15 अगस्‍त, 2013)
कच्‍चा तेल=============(भारतीय बास्‍केट)===============डॉलर/बैरल
111.93 (112.78)============110.09 (106.64)=============रूपये/बैरल
7391.86 (7522.78)==========7145.94 (6518.90)
विनिमय दर==========रूपये/डॉलर
67.03 (66.04)==========64.91 (61.13)