Ad

Tag: Demand For President Rule In U P

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

समाज वादी सरकार द्वारा प्रतिदिन अपमानित हो रहे बहुजन समाजवादी की मेरठ इकाई ने आज प्रदेश सरकार पर जम कर भड़ास निकली | बसपा के सांसद व वेस्ट यूपी प्रभारी मुनकाद अली कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश सरकार की कानून व्यवस्था पर खुल कर भड़केऔर यूं पी में राष्ट्रपति शासन की मांग की|
पी एल शर्मा स्मारक में आयोजित एक कैम्प में उन्होंने कहा कि कुंडा में सीओ व शाहजहांपुर में डाक्टर शमीम अहमद की हत्या इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री उप्र की कानून-व्यवस्था को लेकर चुप हैं। जरूरी है कि उप्र में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
९ मार्च , शनिवार को बसपा शहर विस क्षेत्र के कैंडर कैंप को संबोधित करते हुए मुनकाद अली ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बने एक साल बीत चुका है पर उप्र में कानून-व्यवस्था तो ध्वस्त ही चुकी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी बुरा हाल है|
मेरठ-हापुड़ लोस क्षेत्र से बसपा के घोषित प्रत्याशी हाजी शाहिद अखलाक ने बसपा सुप्रीमो माया वती की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहन मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए राजा भैया को जेल में बंद रखा था लेकिन सपा सरकार में राजा भैया को ही कैबिनेट मंत्री बनाकर जनता पर जुल्म और ज्यादती करने के लिए खुला छोड़ दिया गया है। पूर्व विधायक विनोद हरित ने मुस्लिम उत्पीडन की आवाज उठाते हुए कहा कि सपा ने जिन मुसलमानों के वोट हासिल कर सत्ता पाई आज सबसे अधिक शोषण उन्हीं का हो रहा है। एमएलसी लोकेश प्रजापति ने कहा कि दलित एवं मुस्लिम गठजोड़ लोकसभा चुनाव में मायावती को प्रधानमंत्री बनाएगा। मेरठ दक्षिण विस से प्रत्याशी रहे हाजी राशिद अखलाक, दयाराम प्रजापति ने भी संबोधित किया। संचालन शाहजहां सैफी ने किया।