Ad

Tag: dhyan chand awards

Romeo James(Hockey)Of Meerut Is Approved For Dhyan Chand Award

[Meerut]Romeo James (hockey) Of Meerut Is Approved For Dhyan Chand Award
In addition to this
Shiv Prakash Mishra (tennis) and
TPP Nair’s (volleyball) names were also approved for this Prestigious Award
For Rashtriya Khel Protsahana Purushkar, Directorate General of Military Training was selected in ‘identification and nurturing of budding/young talent’ category, while
Coal India Limited has been nominated in ‘encouragement to sports through corporate social responsibility’ category. Sports Coaching Foundation, Hyderabad has been in ‘sports for development’ category.
The awards are to be given away by the President Pranab Mukherjee on August 29, the National Sports Day.

राष्ट्रीय खेल पुरुस्कारों के विषय में लगाये जा रहे किन्तु ,परन्तु पर पूर्ण विराम लगाते हुए सरकार ने विजेताओं की घोषणा की

राष्ट्रीय खेल पुरुस्कारों के विषय में लगाये जा रहे किन्तु ,परन्तु पर पूर्ण विराम लगाते हुए केंद्र सरकार ने विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है| रंजन सोढ़ी को राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए चुना गया है| पुरूस्कार ३१ अगस्त को दिए जायेंगे| इस वर्ष सरकार ने पुरस्‍कारों की संख्‍या में कोई वृधि नही की है|
राजीव गांधी खेल रत्‍न एवं अर्जुन पुरस्‍कार आमतौर पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को खेल दिवस पर दिए जाते हैं लेकिन इस बार 31 अगस्त को दिए जायेंगे| राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया और विकलांग खिलाड़ी एचएन गिरीश द्वारा मंत्रालय में की गई शिकायत केकारण यह विलंभ हुआ ,बताया जा रहा, है|

Rajiv Gandhi khel ratn Ranjam Sodhi

Rajiv Gandhi khel ratn Ranjam Sodhi

निशानेबाज रंजन सिंह सोढी के साथ-साथ राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार एथलीट कृष्णा पूनिया को भी देने की मांग की गई थी
केन्‍द्र सरकार ने चयन समितियों की अनुशंसा पर निम्‍नलिखित खिलाडियों/कोचों/संगठनों को वर्ष 2013 का राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान करने की घोषणा की है:-
[क]. राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार:
क्रम. संख्‍या==नाम===वर्ग
(१)श्री रंजन सोढ़ी==निशानेबाजी
( ख) अर्जुन पुरस्‍कार:
क्र. सं.==नाम ==वर्ग
[१]. १==सुश्री चेक्रोवोलू स्‍वरो==तीरंदाजी
[२.] २==श्री रंजित महेश्‍वरी===एथलेटिक्‍स
[3.] ३==सुश्री पी.वी संधू====बैडमिंटन
[४]. ४==सुश्री कविता चहल==मुक्‍केबाजी
[5.] ५===श्री रूपेश शाह==बिलियर्डस एवं स्‍नूकर
[६]. ६===श्री विराट कोहली====क्रिकेट
[७]. ७===श्री अभिजीत गुप्‍ता===शतरंज
[८]. ८=श्री गगन जीत भुल्‍लर===गोल्‍फ
[९]. ९===सुश्री सबा अंजुम=====हॉकी
[१०]. 10 =सुश्री राजकुमारी राठौर==निशानेबाजी
[११]. 11 ==सुश्री जोशना चिनप्‍पा===स्‍कवाश
[१२]. 12 ===सुश्री मौमा दास===टेबल टेनिस
[१३]. 13 ====सुश्री नेहा राठी====कुश्‍ती
[१४]. 14 =श्री धर्मेन्‍द्र दलाल==कुश्‍ती
[१५]. 15 ==श्री अमित कुमार सरोहा==एथलेटिक्‍स (पैरा)
[ग]. द्रोणाचार्य पुरस्‍कार : 2013
क्र. सं.==नाम==वर्ग
[1]. सुश्री पूर्णिमा महतो==तीरंदाजी
[2.] श्री महावीर सिंह===मुक्के बाजी
[3.] श्री नरिन्‍दर सिंह सैनी===हॉकी
[4.] श्री के. पी थॉमस ==एथलेटिक्‍स*
[5.]श्री राज सिंह==कुश्‍ती*
*कोचिंग में आजीवन योगदान
[घ]. ध्‍यानचंद पुरस्‍कार-2013
क्र. सं.===नाम====वर्ग
[1].सुश्री मेरी डिसूजा सिक्‍वेरा==एथलेटिक्‍स
[2].श्री सैयद अली===हॉकी
[3].===श्री अनिल मान==कुश्‍ती
[4].श्री गिरराज सिंह==पैरा स्‍पोर्टस (एथलेक्टिस)
[च]. राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार
क्र. सं.=======वर्ग
राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार, 2013 के लिए अनुशंसित संस्‍था
[1].समुदायिक खेल पहचान एवं नवोदित युवा प्रतिभा को बढ़ावा====डॉक्‍टर यू.के मिश्रा, इलाहाबाद स्थित राष्‍ट्रीय खेल अकादमी के संस्‍थापक एवं अध्‍यक्ष
[2].खेल उत्‍कृष्‍टता के लिए वित्‍तीय सहायता==================सर्विसेज स्‍पोर्टस कंट्रोल बोर्ड
[3].उत्‍कृष्‍टता वाली खेल अकादमियों की स्‍थापना एवं प्रबंधन========पुलेला गोपीचंद अकादमी और बैडमिंटन, हैदराबाद
[4].खिलाडि़यों एवं खेल कल्‍याण पहलों को रोजगार==============पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड
इन पुरस्‍कारों के विभिन्‍न श्रेणियों में प्राप्‍त नामांकन पर निष्‍पक्ष्‍ाता वाले प्रख्‍यात खिलाडि़यों एवं खेल प्रशासकों की चयन समिति द्वारा विचार किया गया।
राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार एवं अर्जुन पुरस्‍कारों से संबंधित चयन समिति की अध्‍यक्षता श्री मिशेल फरेरा ने की और समिति के अन्‍य सदस्‍यों में खेल जगत से श्री लिम्‍बा राम, श्री वी. देवराजन, श्री जफर इकबाल, सुश्री वंदना राव, सुश्री अंजली एम. भागवत, सुश्री इंदू पुरी, श्री शक्ति सिंह, रवि शास्‍त्री, श्री कृपा शंकर पटेल तथा श्री सुरिन्‍दर खन्‍ना शामिल थे। इसी प्रकार अन्‍य पुरस्‍कारों से संबंधित समितियों में खेल जगत के जाने-माने पुरूष और महिलाएं शामिल थे। विभिन्‍न समितियों ने प्राप्‍त नामांकनों पर विचार कर अपनी-अपनी सिफारिशें की हैं।
गौर तलब है कि राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष खेलों में उम्‍दा प्रदर्शन के लिए दिए जाते हैं। चूकि इस वर्ष ओलंपिक वर्ष नहीं है, इसलिए सरकार ने पुरस्‍कारों की संख्‍या नहीं बढ़ाने का फैसला किया है ताकि पुरस्‍कारों की गरिमा बनाये रखा जा सके।
पदक एवं प्रशस्‍ति पत्र के अलावा राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार के लिए 7.5 लाख रूपये की नगद राशि भी दी जाती है । अर्जुन, द्रोणाचार्य एवं ध्‍यानचंद पुरस्‍कार के विजेताओं में से प्रत्‍येक को प्रतिमा, प्रशस्‍ति पत्र एवं 5 लाख रूपये की नकद राशि दी जाती है । राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों को ट्रॉफी दी जाती है।
ये पुरस्‍कार खिलाड़ियों को 31 अगस्‍त, 2013 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारत के राष्‍ट्रपति महोदय द्वारा प्रदान किये जायेंगे |