Ad

Tag: DilipKumarTrgedyKing

करोड़ों फैन्स के दिलो पर दशकों तक राज करने वाले दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

[मुंबई]करोड़ों फैन्स के दिलो पर दशकों से राज करने वाले दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़िल्मी दुनिया के सलीम दिलीप को आज तड़के करीब ढाई बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 93 वर्षीय लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार के जन्म का नाम मोहम्मद युसूफ खान था लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों में अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया ।
छह दशक लंबे अपने कैरियर में अभिनेता ने
‘‘मधुमति’’,
‘देवदास’,
‘ मुगल ए आजम ’
‘गंगा जमुना ’ ,
‘राम और श्याम ’ ,
‘ कर्मा ’
क्रान्ति
गोपी
सगीना महतो
तथा बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
‘अंदाज’ , ‘बाबुल’, ‘मेला’, ‘दीदार ’ , ‘जोगन’ और अन्य फिल्मों में हताश नायक की भूमिकाओं के लिए ‘ट्रेजड़ी किंग’ के नाम से जाना जाता है । उन्होंने आखिरी फिल्म 1998 में ‘किला ’ की थी।दिलीप कुमार सम्भवत एक मात्र भारतीय कलाकार हैं जिन्हें भारत [दादा साहेब फाल्के]और पाकिस्तान[निशाने पाकिस्तान] में सम्मानित किया जा चूका है

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

[मुंबई]बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया|
मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बांद्रा स्थित उनके आवास पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
अभिनेता की पत्नी सायरा बानो की मौजूदगी में सिंह ने 93 वर्षीय अभिनेता को एक पदक+एक प्रमाणपत्र + एक शॉल से नवाजा
जिस समय उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जा रहा था उस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2015 को सरकार ने हिन्दी फिल्म अभिनेता कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य लोगों को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
हालांकि, बीमार होने के कारण कुमार अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अन्य पदम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया था।