Ad

Tag: Director Cardiology Fortis Hospital

देश में 25 लाख लोग हैं दिल के वाल्व संबंधी रोग[आरएचडी] से शापित

[जम्मू,जे&के]देश में 25 लाख लोग दिल के वाल्व संबंधी रोग[आरएचडी] से हैं शापित
देश में 25 लाख से अधिक लोग हृदय वाल्व के बंद या खुले रहने से संबंधित बीमारी र्यूमैटिक हार्ट डिजीज [ Rheumatic Heart Disease (RHD) ]से पीड़ित हैं।
कार्डियोलोजी फोर्टिस अस्पताल के निदेशक वी के शर्मा ने संवाददाताओं से कहा,
‘‘एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में 25 लाख से अधिक मरीज आरएचडी से ग्रस्त हैं, जिसमें हृदय के चार वल्वों में एक या अधिक बंद हो जाते हैं या खुले रह जाते हैं। ’’ उन्होंने बताया कि जम्मू में ही हर 20 हजार पर तीन लोग आरएचडी से ग्रस्त हैं।
शर्मा के अनुसार , ‘‘ आरएचडी से ग्रस्त मरीज को उनके प्राथमिक डॉक्टर आम तौर पर बहुत बाद में इसके बारे में जानकारी देते हैं और तब तक इलाज असंभव हो जाता है। यदि मरीज को पहले ही बता दिया जाए तो उसका जीवन बचाया जा सकता है।’’ , ‘‘उच्च रक्तचाप और मधुमेह को उन्होंने खामोश हत्यारे बताया और कहा के इन्हें अनदेखा किये जाने से यह गंभीर समस्याएं पैदा कर देते हैं।