Ad

Tag: Diwan Public School

सी बी एस ई १२वी के ८०.१% नतीजों में लड़कियों ने ८७.५% सफलता प्राप्त की

सी बी एस ई १२वी कक्षा के ८०.१% नतीजों से छात्र ख़ुशी से उछल पड़े |छात्राओं ने हमेशा की तरह बाजी मारते हुए ८७.५% सफलता प्राप्त की|वेस्टर्न रोड स्थित सी बी एस ई स्कूलों की लेन में एक दूसरे को बधाई देने का तांता लगा रहा|छात्र अपने अविभावकों के साथ अपने अध्यापकों के चरण छु कर उज्व्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद लेते देखे गए|
दीवान पब्लिक स्कूल ह्युमेनीटीज स्ट्रीम की छात्रा वैष्णवी यादव को ओवर आल टापर घोषित किया गया |प्रिंसिपल एच एम् राउत नेआशीर्वाद देकर बधाई दी|

सोफिया ग‌र्ल्स [कान्वेंट]स्कूल ने डांस प्रतियोगिता जीती

[मेरठ ]सेंट मेरीज एकेडमी में हुए इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता में सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की प्रतिभा शाली छात्राएं प्रथम रहीं| मेजबान टीम को सेकण्ड और दीवान पब्लिक स्कूल को थर्ड घोषित किया गया|
छावनी स्थित ६ दशक पुराने इस एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में ८ स्कूलों ने भाग लिया |प्रिंसिपल ब्रदर वर्गीज ने प्रतितोगिता का शुभारम्भ किया| इंडियन-वेस्टर्न डांस से सजी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने इंडिया+रशिया +जापानी+ स्पेन+यूके आदि कई देशों के मन मोहक नृत्य उनके आकर्षक परिधानों में पेश किये । वेस्टर्न डास करने वाले प्रतिभागियों ने अपने नृत्य और हाव-भाव विदेशी नृत्य को मंच पर जीवंत कर दिया, वहीं इंडियन डांस में उन्होंने देश की संस्कृति विरासत को सामने रखा। सोफिया ग‌र्ल्स [कान्वेंट]स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी भी सभागार में उपस्थित रहीं।

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में आज सुबह शोक सभा का आयोजन किया गया |दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल रस्तौगी की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई |बीते दिन शास्त्री नगर निवासी और दीवान में १२ कक्षा के छात्र सजल अपने साथी दक्ष के साथ बाईक पर कहीं जा रहे थे की मार्ग में एक टक्कर से सजल की मौत हो गई| दक्ष घायल हुआ है|
प्रधानाचार्य एच एम् राउत ने शोक संवेदना प्रकट की और सजल को श्रधा सुमन अर्पित किये| ग्राउंड में कतारों में खड़े शोक संतप्त छात्रों ने अपने बिछड़े साथी के प्रति नाम आँखों से अपनी संवेदनाएं प्रकट की |