Ad

Tag: ExpansionOfUPMinistry

अखिलेश ने सरकार पर वर्चस्व का प्रदर्शन करते हुए मंत्रियों की रिक्तियां भरी

[लखनऊ,उत्तर प्रदेश]अखिलेश ने वर्चस्व का प्रदर्शन करते हुए मंत्रियों की चार रिक्तियों को भरा
यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए चार नये मंत्री शामिल किये और पिछले हफ्ते बख्रास्त किए गए बलराम यादव की पुनर्वापसी हुई है । मुख्यमंत्री ने बहरहाल कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय को मंत्रिपरिषद से हटा दिया।
राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में आयोजित समारोह में
बलराम यादव समेत तीन कैबिनेट और दो स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों को शपथ दिलायी।
अखिलेश ने बलराम को पिछले मंगलवार को सपा में कौमी एकता दल के विलय का सूत्रधार मानते हुए मंत्रिपरिषद से बख्रास्त कर दिया था। सपा संसदीय दल ने शनिवार को उस विलय को रद्द कर दिया था।
आज जिन अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गयी, उनमें नारद राय भी शामिल है जिन्हें कुछ महीने पहले ही मंत्रिपरिषद से हटाया गया था। जियाउद्दीन को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किये जाने का फैसला हुआ है, लेकिन वह शहर में नहीं होने के कारण आज शपथ नहीं ले सके ।
रविदास महेरोत्रा और शारदा प्रसाद शुक्ला को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलायी गयी।
राज्यपाल ने बहरहाल मुख्यमंत्री की सलाह पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय को मंत्रिपरिषद से हटा दिया है।इस समारोह से शिव पाल यादव नदारद रहे |गौरतलब हे के शिव पाल कौमी एकता दल के विलय विवाद को लेकर चर्चा मैं हैं |