Ad

Tag: FertilizersCrisesInHaryana

हरियाणा में यूरिया संकट से उबरने के लिए सरकार ने कैथल में जमाखोरों के गोदामों में छापे मारे

[चंडीगढ़]हरियाणा में खाद की काला बजारी +जमाखोरी के खिलाफ आज ताबड़तोड़ छापे मारे गए |हरियाणा सरकार ने आज कैथल के शेरगढ़ रोड+मॉडल टाउन+ पोङा रोड के ,फर्टिलाइजर गोदामों में छापे मारे और यूरिया का अनाधिकृत स्टॉक पकड़ा|बिना लाइसेंस के फर्टिलाइजर बेंचने के आरोप में व्यापारी के विरुद्ध ऍफ़आईआर भी दर्ज कराइ गई|गौरतलब है कि प्रदेश में यूरिया और डाई की कमी हो गई है जिसे लेकर कांग्रेस और इनेलो द्वारा मनोहर लाल खट्टर की सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है|चार मुख्य शहरों में प्रदर्शन किये जा रहे हैं|प्रदेश सरकार ने खाद कि कमी नहीं होने और केंद्र से अतिरिक्त खाद मंगवाने का दावा भी किया है
हरियाणा सरकार ने इस संकट के लिए कांग्रेस की बी एस हुड्डा सरकार और व्यपारियों की काला बाजारी को कारण बताया है