Ad

Tag: franking machine for judicial stamps in bihar

बिहार सरकार ने प्रदेश में आतंकवाद+साम्प्रदाईक+नक्सली हिंसा के पीडितो की सहायतार्थ १,४०,००००० रुपयों के लिएअग्रिम स्वीकृति प्रदान की

[पटना]बिहार में आतंकवाद+साम्प्रदाईक+नक्सली हिंसा के पीडितो की सहायतार्थ एस आर ई यौजना के अंतर्गत २०१३-१४ में १,४०,००००० रुपयों के लिए आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति प्रदान की गई है|
मंत्री परिषद की बैठक में आज कुल २० प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया|
मंत्रिमंडल के सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा ने बताया के इसके अलावा पश्चिम चंपारण जिले के बगहा थाना छेत्र के कटहरवा गावं में २४ जून को हुई पोलिस फ़ाईरिङ्ग में घायल तीन लोगों को अनुग्रह अनुदान भी स्वीकृत किया गया है| इसके अलावा राज्य के न्यायालयों में आउट सोर्सिंग [ OutSourcing]द्वारा फ्रंकिंग मशीन के न्यायिक स्टाम्पों की बिक्री के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है|