Ad

Tag: George Fernandes

एमरजेंसी काल के एक और पुरोद्धा “जुझारू” जार्ज फर्नांडीज़ नहीं रहे

[नई दिल्ली] एमरजेंसी काल के एक और पुरोद्धा जुझारू जार्ज फर्नांडीज़ नहीं रहे | बीते सालों से फर्नांडीज अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे
सोशलिस्ट जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को निधन हो गया।फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा एवं रेल मंत्री रहे
मंत्री रहे थे। वह 88 साल के थे। इनके जीवन से जुडी दो महत्वपूर्ण घटनाएं उल्लेखनीय हैं |
[१]श्रीमती इंदिरा गाँधी के कार्यकाल में लगाईं गई एमरजेंसी का इन्होने घोर विरोध किया जिसके फलस्वरूप अनेकों नेताओं के साथ इन्हें भी जेल में डाल दिया गया था|एमरजेंसी के पश्चात् जब चुनाव हुए तो पोलिंगबूथों पर जॉर्ज की मृत्यु की खबर फ़ैल गई |बताया गया के जेल में इन्हें मार डाला गया |तत्कालीन जनता दल के समर्थक बाहोंपर काली पट्टी लगाए घुमते दिखाई दे रहे थे|इसका चुनावों में जनता दल को लाभ भी मिला
[२]जॉर्ज रक्षा मंत्री रहे इनके कार्यकाल में ही न्यूक्लियर विस्फोट किया गया
इन्ही के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने कारगिल में युद्ध छेड़ा |
इसके आलावा इन्हें बदनाम करने के लिए ताबूतों में रिश्वतखोरी के आरोप भी लगाए गए