Ad

Tag: GhaziabadPolice

इंद्रापुरम की ६ आउटपोस्ट एरिया में १७५ वाहन चोरी:एसएसपी ने चेताया

[Ghaziabad] इंद्रापुरम की ६ आउटपोस्ट एरिया में १७५ वाहन चोरी:एसएसपी ने चेताया
पोलिस कप्तान ने गाजियाबाद के लापरवाह पोलिस कर्मियों को वार्निंग दी |गाज़ियाबाद के एसएसपी केएस एम्मानुएल [ K S Emmanuel]ने १६ लापरवाह आउटपोस्ट इन -चार्जेज के एरिया में बढ़ती जा रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय नागरिकों से सहयोग लेने को कहा है|
|पोलिस अधिकारी एम्मानुएल ने इन्हें जल्द सुधरने के लिए चेतावनी जारी की है |पोलिसकप्तान ने चेतावनी देते हुए कहा है के अगर अपराध नहीं रुके तो उन्हें प्रभारी पद से हाथ धोना होगा +ट्रांसफर पर जाना होगा और जुरमाना भी अदा करना होगा |
गौरतलब हे के १६ पोलिस आउटपोस्ट एरिया से पिछले मात्र ५० दिनों में ३२० व्हीकल्स चोरी हो चुके हैं
इंद्रापुरम की ६ आउटपोस्ट एरिया से १७५ वाहनों के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

यूपी में होली के बाद भी स्मगल्ड शराब की आमद जारी:गाजियाबाद में १७० पेटी बरामद

[गाजियाबाद,यूपी]होली के बाद भी यूपी में स्मगल्ड शराब की आमद जारी है: गाजियाबाद में १७० पेटी बरामद
गाजियाबाद में तस्करी का तजा मामला सामने आया है जिसमे तस्करी की 170 पेटी शराब बरामद की गई है |
कविनगर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर हरियाणा से तस्करी कर लायी गई 170 पेटी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब महेंद्रा पिकअप वाहन में लादकर ले जाई जा रही थी।
थानाध्यक्ष ठाकुर अशोक सिसौदिया के अनुसार बीती रात आबकारी विभाग की सूचना पर पुलिस टीम व आबकारी विभाग की टीम ने आत्माराम स्टील तिराहे के पास एक वाहन को जांच के लिए रोक लिया। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 170 पेटी तस्करी की शराब बरामद हुई।
पुलिस ने रजापुर निवासी प्रमोद + अलीगढ़ निवासी राधेश्याम को गिरफ्तार किया है|

मुठभेड के बाद ,अवैध असलहा सहित,सात शातिर बदमाश गिरफ्तार

[गाजियाबाद,यूपी]मुठभेड के बाद ,अवैध असलहा सहित,सात शातिर बदमाश गिरफ्तार:सातों अल्पसंख्य्क समुदाय से हैं
मसूरी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड के बाद सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से काफी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो लूटपाट और राहजनी की वारदात को अंजाम देते थे।
पहले भी वो जेल की सजा काटकर आ चुके है।
पुलिस पूछताछ के बाद में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से सभी को डासना कारागार भेज दिया गया।
एसएचओ मसूरी के अनुसार
नाहल के पास में कुछ संदिग्ध लोगों की असलहे के साथ घूमने की सूचना मिली। इसकी आधार पर पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। आरोपियों की घेराबंदी करने की कोशिश की गई तो बचाव में उन्होंने हवाई फायर किया। लेकिन सबकों पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम
मीर हसन पुत्र अहमद हसन
आसिफ पुत्र यूसुफ
आबिद पुत्र यामीन
प्यार मौहम्मद पुत्र शराफत
फिरोज पुत्र यूसुफ
सलमान पुत्र सलीम बताया।
सभी के पास से पुलिस को दो तंमचे पांच चाकू और कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।