Ad

Tag: HitAndRuncase

यदि सलमान निर्दोष हैं तो किसके इशारे पर केस को १३ साल तक खींचा गया ?

[मुंबई,गोण्डा]यदि सलमान निर्दोष हैं तो किसके इशारे पर केस को १३ साल तक खींचा गया ?इस यक्ष प्रश्न का उत्तर मिलना जरूरी है |
हिट एण्ड रन’ मामले में बेशक सलमान खान को बरी कर दिया गया है ,लेकिन पीड़ित परिवार ने इस पर नाखुशी जाहिर की है |पीड़ित परिवार ने मुआवजे तथा खर्च चलाने के लिये सलमान से प्रतिमाह भत्ता देने की मांग की है।इस नाखुशी से अनेकों सवाल उठ खड़े हुए हैं| यदि सलमान वाकई निर्दोध है तो किसके दबाब में सलमान को फंसाने के प्रयास हुए |अब टी वी चैनलों पर फिर से मीडिया ट्रायल शुरू हो गया है जिनमे एक विशेष पार्टी के प्रवकतागण हाई कोर्ट के फैसले पर नाक भों सिकोड़ते दिखाई दे रहे हैं |
प्राप्र्त जानकरी के अनुसार सलमान खान के परिवार ने १३ साल पहले ही अदालत में २० लाख रुपये इमदाद के लिए जमा करवा दिए थे|इसके अलावा इस परिवार को और इम्दादा देने से रोक दिया गया|
इसकी पुष्टि परिवार के करीबी सरेशवाला ने टी वी चैनल पर भी की है ऐसे में क्या कारण था के तत्कालीन अदालत दवारा पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंचाई गई ?
मुख्य गवाह के रूप में एक पोलिस वाले को लाया गया जिससे दुर्घटना के तीन दिन पश्चात ऍफ़आईआर में संशोधन करवाया गया?
खून में शराब की मात्रा देने वाली लैब अधिकृत थी?
हिट एण्ड रन’ मामले में सलमान की कार के नीचे आने से अपने पैर गवां चुके उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के अशरफ खेड़ा गांव के निवासी अब्दुल शेख की पत्नी रेशमा का कहना है कि वह अदालत के फैसले से खुश नहीं है और उसने सलमान से मुआवजे तथा खर्च चलाने के लिये प्रतिमाह भत्ता देने की मांग की है।
रेशमा का कहना है मुम्बई में रोजगार की तलाश में गया अब्दुल 28 सितम्बर 2002 को दुर्घटना के शिकार हुए अन्य लोगों के साथ फुटपाथ पर लेटा था तभी सलमान की कार उसके पैरों पर भी चढ़ गयी थी जिससे वह पूरी तरह विकलांग हो गया है। उसके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। आय का कोई स्थायी जरिया नहीं होने की वजह से परिवार मुश्किल में है। महिला का कहना है कि वह ही किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाती है।
रेशमा के मुताबिक उसे अफसोस है कि न्यायालय ने फैसला देने से पहले इस काण्ड में घायल हुए लोगों के बारे में नहीं सोचा। सलमान अगर 10-15 लाख रपये की मदद कर दें तो उसके परिवार की जिंदगी पटरी पर आ सकती है।